
Adhvik Mahajan
टीवी शो 'दिव्य दृष्टि'ट्विस्ट से भरपूर ड्रामे के साथ दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। इस शो में नायरा बनर्जी, सना सईद और अधविक महाजन जैसे बेहतरीन कलाकार हैं। अधविक महाजन एक अमीर और सभ्य बिजनेस टायकून रक्षित शेरगिल की भूमिका निभा रहे हैं। वह अपने कई बॉलीवुड, टॉलीवुड फिल्मों और कई टीवी शोज के साथ लाखों लोगों का दिल जीत चुके हैं। इस शो के आगामी सीक्वेंस में वह अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस देना चाहते हैं।
छोटे पर्दे पर पहली बार करेंगे ऐसा सीन
रक्षित और दृष्टि इस शो के आगामी सीक्वेंस में कुछ उत्तेजक दृश्य देते हुए नजर आएंगे। अधविक काफी मेहनती अभिनेता हैं और वह जो भी सीन करते हैं उसे पूरी लगन से करते हैं। इसके बारे में हमें बताते हुए अधविक ने कहा, ‘यह पहली बार है कि मैं टीवी पर इस तरह कर दृश्य कर रहा हूं। जब मुझे इस तरह का सीन करने को कहा गया था मैं उसके लिए तैयार हो गया।
इंटीमेट सीन्स करने में मुझे कोई गुरेज नहीं
मैं एक प्रोफेशनल इंसान हूं और यदि पर्दे पर खुले बदन जाने की बात हो और सीन की ऐसी मांग हो तो मुझे ऐसा करने में कोई गुरेज नहीं है। इसके लिए मैं कुछ भी करूंगा, क्योंकि मेरे लिए काम, काम है और मुझे लगता है कि ऐसा करने में कोई नुकसान नहीं है।’ दर्शक जल्द ही अधविक महाजन को एक बिल्कुल ही अलग तरह के अवतार में देख पाएंगे।
Published on:
02 Apr 2019 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
