18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘संबंध के दौरान संतुष्टि मिलने का झूठा नाटक ना करें’, स्वरा भास्कर सहित कई बॉलीवुड स्टार्स मुहिम में हुए शामिल

हाल में फेक ऑर्गैजम पर सोशल मीडिया पर #IFakedItToo ट्रेंड करने लगा।

less than 1 minute read
Google source verification
ifakedittoo-bollywood-actors-campaign-against-orgasm-inequality

ifakedittoo-bollywood-actors-campaign-against-orgasm-inequality

सोशल मीडिया पर टाइम टू टाइम नया कैंपेन सामने आता है। हाल में फेक ऑर्गैजम पर सोशल मीडिया पर #IFakedItToo ट्रेंड करने लगा। यह मुहिम एक कॉन्डम ब्रैंड ने शुरू की है। इस ब्रेंड ने ट्वीट करते हुए लिखा,'भारत में 70 पर्सेंट से ज्यादा महिलाएं हर बार सेक्स के दौरान ऑर्गैजम फील नहीं करती हैं।' ( Nearly 70% Women In India Don't Orgasm Every Time During Sex. )

ब्रैंड के ट्वीटर अकाउंट से कई सितारों ने अपनी वीडियो शेयर की फेक ऑर्गैजम पर बात करने की अपील की। इन सेलिब्रिटीज में स्वरा भास्कर से लेकर पूजा बेदी, अपार शक्ति खुराना और करन कुद्रां शामिल हैं। ये लोगों से अपील कर रहे हैं कि अगर उन्होंने भी सेक्स के दौरान फेक ऑर्गैजम का नाटक किया है तो अपनी स्टोरीज शेयर करें।

जहां स्वरा ने कहा, भारत में पहले ही सामाजिक और लैंगिग असमानता है और अब हम इस लिस्ट में 'ऑर्गैजम इनइक्वॉलिटी' को नहीं जोड़ सकते हैं। वहीं पूजा बेदी का कहना है कि 1 जून को दोपहर 1 बजे वह ट्विटर पर इस मुद्दे पर लाइव होंगी और लोगों के सवालों का जवाब देंगी।