21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Idol में कंटेस्टेंट ने की जबरदस्ती नेहा कक्कड़ को KISS, गुस्से में आए अनु मलिक और विशाल ददलानी

'इंडियन आइडल' सीजन 11 का आगाज हो चुका है

2 min read
Google source verification
indian_idol2_.jpeg

नई दिल्ली: 'इंडियन आइडल' सीजन 11 का आगाज हो चुका है। अभी इसके ऑडिशन राउंड टीवी पर प्रसारित किए जा रहे हैं। इस शो को इस बार नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और अनु मलिक जज कर रहे हैं जबकि आदित्य नारायण होस्ट करेंगे।

ऑडिशन के दौरान तरह-तरह के लोग आते हैं और अपना टैलेंट दिखाते हैं। लेकिन एक शख्स ऐसा आया जिसे नेहा कक्कड़ को जबरन किस कर दिया। सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में कई सारे कंटेस्टेंट के ऑडिशन की झलकियां हैं। ये सभी वो प्रतियोगी हैं जिनकी परफॉर्मेस से जजेस काफी खुश हुए। वीडियो के आखिरी हिस्से में एक कंटेस्टेंट खूब सारे गिफ्ट्स लेकर स्टेज पर पहुंचता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि वो सारे गिफ्ट्स नेहा कक्कड़ को देता है। इसके बाद नेहा उसे हग करती हैं। लेकिन तभी वो नेहा के गाल पर Kiss कर लेता है। शो के होस्ट आदित्य नारायण उसे रोकने की कोशिश भी करते हैं। इसके बाद नेहा तेजी के साथ वहां से दूर हट जाती हैं। इस घटना देखकर दूसरे जज भी हैरान रह जाते हैं।