
नई दिल्ली। मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ (neha kakkar) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उनकी फोटो-वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वे रोती हुए दिखाई दे रही है। उनके रोने के पिछे की वजह म्यूजिशियन रोशन अली थे। दरअसल, रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के सीजन 11 की शूटिंग के दौरान नेहा कक्कड़ (neha kakkad)म्यूजिशियन रोशन अली (roshan ali) की कहानी सुनकर रोने लगी। इसके बाद उन्होंने रोशन को दो लाख रुपये देने का फैसला किया। नेहा के इस फैसले का उनके फैंस और शो के दर्शको जमकर तारीफ कर रहे हैं।
क्या है मामला-
'इंडियन आइडल' के सीजन 11 (indian idol 11) के प्रतिभागी सनी हिंदुस्तानी म्यूजिशियन रोशन अली (sunny hindustani indian idol songs) के साथ अपनी प्रस्तुति दे रहे थे।इसके बाद शो में उन्होंने अपनी कहानी बताई। जिसे सुनकर सब भावुक हो गए। रोशन ने बताया कि वो कभी दिग्गज गायक नुसरत फतेह अली खान के साथ काम किया करते थे, लेकिन कुछ वक्त बाद खराब स्वास्थ्य के चलते उन्हें उनकी वह टीम छोड़नी पड़ी।
रोशन अली के संघर्ष को सुनकर नेहा कक्कड़ भावुक हो गईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। नेहा से रोशन अली की हालत देखी नहीं गई और उन्होंने संगीतकार को दो लाख रुपये देने का फैसला किया। 2 लाख रुपये देने पर नेहा कक्कड़ के सह जज और गायक हिमेश रेशमिया ने उनकी तारीफ की।
Published on:
01 Jan 2020 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
