18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

… और कर दिया कराची के पानी माफियाओं को बेनकाब !

पाकिस्तान में मौजूद एशिया की सबसे बड़ी स्लम बस्ती ओरंगी टाउन पर बेसड यह शॉर्ट फिल्म परवीन रहमान की सच्ची कहानी दिखती है। परवीन ने पाकिस्तान के गरीबों के अधिकारों की रक्षा के लिए अथक प्रयास किया और इसी संघर्ष में परवीन की हत्या कर दी गई...

2 min read
Google source verification
... और कर दिया कराची के पानी माफियाओं को बेनकाब !

... और कर दिया कराची के पानी माफियाओं को बेनकाब !

ऑस्कर पुरस्कार विजेता, ब्रिटिश निर्देशक ऑरलैंडो वॉन आइन्सिडेल अपनी अवॉर्ड विनिंग शॉर्ट फिल्म्स के लिए जाने जाते हैं। अपनी डॉक्यूमेंट्रीज में ऑरलैंडो वैश्विक सामाजिक मुद्दों की तह तक जाते हैं। उनकी डॉक्यूमेंट्रीज में अफ्रीका, एशिया, अमरीका और आर्कटिक सहित दुनियाभर के सार्वजनिक मुद्दों को दर्शाया गया है। ऑरलैंडो निर्देशित शॉर्ट फिल्म इनटू डस्ट इस साल होने वाले ऑल लिविंग थिंग्स एनवायरनमेंटल फिल्म फेस्टिवल में भारत में प्रीमियर की जाएगी। इस फिल्म में इंडियन एक्टर दानिश हुसैन ने मुख्य भूमिका की है। इनटू डस्ट के बारे में दानिश कहते हैं...

पाकिस्तान में मौजूद एशिया की सबसे बड़ी स्लम बस्ती ओरंगी टाउन पर बेसड यह शॉर्ट फिल्म परवीन रहमान की सच्ची कहानी दिखती है। परवीन ने पाकिस्तान के गरीबों के अधिकारों की रक्षा के लिए अथक प्रयास किया और इसी संघर्ष में परवीन की हत्या कर दी गई। परवीन ने शहर के पानी माफियाओं के चेहरों को बेनकाब करने की कोशिश की थी। फिल्म में दानिश के अलावा इंदु शर्मा, मसूद अख्तर, हीना अकोलकर, शोरबा भट्टाचार्य भी हैं।


दानिश कहते हैं, ऑल लिविंग थिंग्स एनवायर्नमेंटल फिल्म फेस्टिवल इस तरह की मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी फिल्मों के प्रीमियर के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। यह पर्यावरण से जुड़े मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए उपयोगी मंच है। परवीन ने जल संकट और पानी माफियाओं से सीधे भिडऩे की हिम्मत दिखाई और अपनी जान गंवा दी। उनकी कहानी और नि:स्वार्थ संघर्ष को दुनिया के सामने आना ही चाहिए। ऐसी महिलाएं ही बदलाव का चेहरा हैं। उम्मीद है कि यह कहानी लोगों के जीवन में बदलाव लाएगी।


दानिश कहते हैं, 'मैं कई बार कराची गया हूं और मैं ओरंगी शहर से भी गुजरा हूं। कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं इस पर बनने वाली कहानी में एक किरदार बनूंगा। मेरा किरदार ओरंगी शहर के शोषण में शामिल है। परवीन और उनके सहयोगियों ने जो काम किया वह अभूतपूर्व है। उन्होंने न केवल अधिकारियों की गैर-जिम्मेदारी को उजागर किया, बल्कि कराची के पानी माफियाओं को बेनकाब कर दिया। अधिकारियों और माफिया सरकारी योजनाओं का पैसा हड़पकर, लोगों को उनके हिस्से का पानी खरीदने के लिए मजबूर करते हैं, जिसके लिए वे पहले ही भुगतान कर चुके हैं। यह भ्रष्टाचार की कहानी है।