
Isha Ambani
मुंबई। अंबानी परिवार की लाडली ईशा अंबानी की शादी को करीब 5 महीने हो चुके हैं। ईशा की शादी बिजनेसमैन आनंद पीरामल से हुई थी। अब इस क्यूट कपल की एक पुरानी तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में ईशा और आनंद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
वायरल हो रही तस्वीर ईशा की सगाई की है। इसमें ईशा और पति आनंद पीरामल एक दूसरे की बाहों में बाहों डाले एक-दूसरे को प्यार से निहार रहे हैं। किसी रोमांटिक गाने पर डांस करते से दिख रहा ये कपल एक-दूसरे में खोया हुआ है। ये तस्वीर इनकी शादी के करीब 5 महीने बाद सामने आई है। जाहिर है कि इसे लेकर लोगों में खासा क्रेज है।
गौरतलब है कि 12 दिसंबर 2018 को ईशा और आनंद पीरामल की शादी मुंबई में सम्पन्न हुई थी। शादी से पहले इटली में दोनों की सगाई 22 सितंबर को हुई थी। 21 से 23 सितंबर तक चले इस रॉयल फंक्शन में जाने-माने सेलेब्रिटीज शामिल हुए थे। इनकी शादी में भी बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के पॉपुलर स्टार्स नजर आए थे।
Published on:
13 May 2019 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
