दरअसल, जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेकर की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में सुकेश एक शीशे के सामने खड़े होकर फोटो खींचते हुए नजर आ रहा है, जबकि जैकलीन उसे गाल पर किस करते हुए दिख रही हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि ये फोटो इसी साल अप्रैल और जून की है, जब दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुकेश अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आया था।इससे कुछ दिन पहले भी हमने जैकलीन की सुकेश के साथ एक फोटो दिखाई थी।