23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कर रही लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी का प्रचार! लेकिन सच्चाई कुछ और जो उड़ा देगी होश

ट्वीट में अभिनेत्री पीएम मोदी का समर्थन कर रही हैं।

2 min read
Google source verification
pm Modi and Janhvi kapoor

pm Modi and Janhvi kapoor

लोकसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच जाह्नवी कपूर कपूर के नाम से सोशल मीडिया पर एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में अभिनेत्री पीएम मोदी का समर्थन कर रही हैं। जाह्नवी के नाम से वायरल हो रहे इस ट्वीट को कुछ ही देर में 3600 बार से ज्यादा रीट्वीट किया गया। साथ ही 12 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले।

इस ट्वीट में लिखा है, 'मैं राजनीति के बारे में ज्यादा नहीं जानती हूं, लेकिन मुझे पता है कि मोदी जी देश की जरूरत है। ट्विटर के अलावा इंस्टाग्राम पर भी जाह्नवी कपूर के फेक अकाउंट से इसे पोस्ट किया गया था।

यह है सच्चाई:
सच्चाई यह है कि यह यह ट्वीट जाह्नवी के नाम से फेक अकाउंट से किया गया था। ट्विटर पर उनका कोई वेरिफाइड अकाउंट है ही नहीं। हालांकि, जाह्नवी इंस्टाग्राम पर हैं। लेकिन, उनके वेरिफाइड अकाउंट से कोई भी राजनीतिक पोस्ट नहीं की गई है।

दीपिका-रणवीर की फोटो से भी हो चुकी है छेड़छाड़:
बता दें कि इससे पहले दीपिका और रणवीर सिंह की फोटो के साथ भी पिछले दिनों छेड़छाड़ हो चुकी है। इस फोटो में दोनों ने भगवा रंग का कपड़ा ओढ़ा है। इसमें लिखा है वोट फोर बीजेपी। हालांकि ये फोटोशॉप का कमाल था। दरअसल, उनकी ये फोटो शादी के बाद की है, जब दीपवीर शादी के सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए गए थे।