18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NTR 30 के बाद जाह्नवी कपूर के हाथ लगी साउथ की एक और फिल्म, इस सुपरस्टार संग करेंगी रोमांस

Janhvi Kapoor : जाह्नवी कपूर इन दिनों साउथ सुररस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'एनटीआर 30' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच खबर है कि एक्ट्रेस के हाथ साउथ की एक और बड़ी फिल्म लगी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Apr 12, 2023

janhvi_kapoor_will_work_with_ram_charan_after_sharing_screen_with_jr_ntr_film_ntr_30.jpg

बाॅलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में की हैं। अब जाह्नवी साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। खबर है कि जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म 'एनटीआर 30' (NTR 30) के बाद एक्ट्रेस के हाथ एक और साउथ सुपरस्टार की फिल्म हाथ लगी है। हालांकि फिल्म पर जाह्नवी कपूर से बातचीत चल रही है। जैसे ही एक्ट्रेस इस फिल्म के लिए हरी झंडी दिखाती हैं, वैसे ही मेकर्स आधिकारिक ऐलान कर देंगे।

बता दें कि साउथ के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) डायरेक्टर शंकर की 'गेम चेंजर' (Game Changer) पूरी की शूटिंग करने के बाद जल्द ही बुची बाबू की अगली फिल्म शुरू कर देंगे। हालांकि फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है। राम चरण और बुची बाबू इस फिल्म की टेक्निकल टीम इन दिनों फाइनल की जा रही हैए जिसके बाद मेकर्स इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे।

यह भी पढ़े - लगतार फ्लॉप दे रहे अक्षय कुमार का राउडी राठौड़ 2 से कटा पत्ता, इस एक्टर ने किया रिप्लेस

खबर ये भी है कि मेकर्स टेक्निकल टीम के साथ ही फिल्म की स्टारकास्ट को फाइनल करने में भी लगे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राम चरण की इस फिल्म के लिए मेकर्स ने एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को अप्रोच किया है, जो जूनियर एनटीआर के साथ साउथ सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं।

बता दें कि फिल्म के मेकर्स ने जाह्नवी कपूर से बात की है। एक्ट्रेस के पास इन दिनों कई सारे प्रोजेक्ट हैं, जिनमें वो नजर आएंगी। बता दें कि जाह्नवी कपूर ने फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब एक्ट्रेस साउथ सिनेमा में कदम जमाने की कोशिश कर रही हैं। जूनियर एनटीआर की मूवी के बाद जाह्नवी राम चरण के साथ हाथ मिलाने वाली हैं। ये दोनों ही अभिनेता साउथ के जाने-माने स्टार हैं, जिनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस हिलाने का दम रखती हैं।

यह भी पढ़े - फिल्मों में एंट्री से पहले सुहाना खान बनी फेमस ब्रांड का फेस, बाॅसी लुक देख फैंस बोले- अगली दीपिका पादुकोण