20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जावेद अख्तर के लिए कंगना रनौत की तारीफ की कोई वैल्यू नहीं, बोले- वो महत्वपूर्ण नहीं भूल जाओ…

Javed Akhtar on Kangana Ranaut : हाल ही में कंगना रनौत ने पाकिस्तान को जावेद अख्तर के करारा जवाब देने वीडियो रीशेयर करते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधे थे। अब इस पर जावेद अख्तर ने बेहद चौंकाने वाला रिएक्शन दिया है। जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 23, 2023

javed_akhtar_shocking_reaction_on_kangana_ranaut_praise_for_statements.jpg

बॉलीवुड के वेटरन गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने हाल ही में पाकिस्तान में जाकर 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा की थी। जिसके बाद उनके इस बयान की पूरे देशभर में तारीफ की गई थी। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम भी जुड़ा। कंगना भी जावेद अख्तर की तारीफ किए बिना नहीं रह पाईं और उनकी मुरीद होकर उन्होंने लिखा, 'घर में घुसकर मारा'। लेकिन कंगना की इन तारीफों के पुल पर जावेद अख्तर ने शॉकिंग रिएक्शन दिया है। उनके बयान से ऐसा लगा कि वे एक्ट्रेस को किसी तरह की अहमियत देने के मूड में नहीं हैं।


मीडिया हाउस को दिए गए एक इंटरव्यू में जब जावेद अख्तर को बताया गया कि उन्हेांने पाकिस्तान में जो बयान दिया है, उसपर कंगना ने उनकी तारीफ की थी। इतना सुनते ही गीतकार जावेद ने इस सवाल को टाल दिया। उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया। वहीं दोबारा इस पर बात किए जाने पर जावेद ने कहा, 'मैं कंगना को महत्वपूर्ण नहीं मानता, इसलिए वह एक महत्वपूर्ण टिप्पणी कैसे कर सकती हैं। उनके बारे में भूल जाओ। चलिए आगे।'

बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut Twitter) ने अपने ट्विटर हैंडल पर पाकिस्तान को जावेद के करारा जवाब देने वीडियो रीशेयर किया था और लिखा था, 'जब मैं जावेद साहब की शायरी सुनती हूं तो लगता था ये कैसे मां सरस्वती जी की इन पर इतनी कृपा है, लेकिन देखो कुछ तो सच्चाई होती है इंसान में तभी तो खुदाई होती है उनके साथ में। जय हिंद। घर में घुस के मारा.. हा हा।'

यह भी पढ़े - अनुपम खेर ने अपनी मां को गिफ्ट किया गुच्ची का परफ्यूम, रिएक्शन देख छूट जाएगी हंसी!

गौरतलब है कि जावेद अख्तर हाल ही में पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित फैज कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अपने साथी नागरिकों को बताते हैं कि पाकिस्तानी अच्छे लोग हैं और मालाओं से अभिवादन करते हैं, न कि सिर्फ बम फेंकते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया था।

जावेद अख्तर ने कहा था कि 'एक दूसरे को दोष देने से हमारी समस्याएं हल नहीं होंगी। अहम बात ये है कि जो गर्म है फिजा, वो कम होनी चाहिए। हम तो बंबई लोग हैं। हमने देखा वहां कैसे हमला हुआ था। वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए। ना मिस्र से आए थे। वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं तो ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।'

यह भी पढ़े - बैचलर होने पर छलका सलमान खान का दर्द, बोले- सब छोड़कर जा रहीं...