19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘द बिग बैंग थ्योरी’ में माधुरी दीक्षित पर हुई भद्दी टिप्पणी से फूटा जया बच्चन का गुस्सा, बोलीं- इन्हें पागलखाने भेजना चाहिए…

Jaya Bachchan Angry on The Big Bang Theory : नेटफ्लिक्स पर रिलीज 'बिग बैंग थ्योरी' शो के एक एपिसोड में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय पर भद्दी टिप्पणी की गई। जिसपर दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन ने गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने गुस्से में आकर एक्टर कुणाल नायर के लिए कहा कि इन्हें पागलखाने भेज देना चाहिए।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Mar 28, 2023

jaya_bachchan_angry_on_kunal_nayyar_comment_on_madhuri_dixit_aishwarya_rai_bachchan_in_the_big_bang_theory.png

हाॅलीवुड के पाॅपुलर शो 'द बिग बैंग थ्योरी' (The Big Bang Theory) के एक शो के लेकर बवाल मच गया है। शो में बाॅलीवुड की दो एक्ट्रेसेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit ) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की बेहद आपत्तिजनक तुलना की गई है। हालांकि इस मामले में राजनीतिक विश्लेषक मिथुन विजय कुमार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) को कानूनी नोटिस भेजकर शो को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस शो में जिस तरीके से माधुरी दीक्षित पर कमेंट किया गया है, वह बेहद अपमानजनक है। इस बीच दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने भी कुणाल नायर (Kunal Nayyar) पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। साथ ही एक्टर की जमकर लताड़ लगाई है।

जया बच्चन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने शो बिग बैंग थ्योरी में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय पर घटिया कमेंट करने को लेकर कहा कि 'क्या यह आदमी कुणाल नायर पागल है। बड़ी गंदी जुबान है, उसे तो पागलखाने भेज देना चाहिए। यह सवाल तो उसके परिवार से पूछना चाहिए कि इस कमेंट पर उनको कैसा लगता।'

जया बच्चन के अलावा एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि 'यह कैसा बेतुका कमेंट है। मुझे इस एपिसोड का कोई आइडिया नहीं है, इसलिए मुझे कमेंट नहीं करना चाहिए। लेकिन अगर यह बात सच है तो ये उनकी घटिया मेंटलिटी को दर्शाता है। हैरानी हो रही है कि उनको यह सच में मजाकिया लगता है।'

यह भी पढ़े - सलमान खान के फैंस को बड़ा झटका, ईद पर नहीं रिलीज होगी 'किसी का भाई किसी की जान'!

बता दें कि हाल ही में ओटीटी प्लेटफाॅर्म नेटफ्लिक्स पर 'बिग बैंग थ्योरी' का लेटेस्ट एपिसोड स्ट्रीम किया गया था। शो के एक एपिसोड में जिम पार्सन्स अपने किरदार में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की तुलना करते हैं। डायलॉग में वह कहते हैं, 'ऐश्वर्या गरीबों की माधुरी दीक्षित हैं। इसके बाद कुणाल नायर ने कहा, ऐश्वर्या राय देवी की तरह थीं और उनकी तुलना में माधुरी दीक्षित लेपरस प्रॉस्टिट्यूट हैं।'

जैसे ही यह एपिसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया तो इस तरीके के कमेंट्स को देखने के बाद फैंस का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। माधुरी और ऐश्वर्या के लिए इस तरीके के अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करना फैंस को बिल्कुल भी रास नहीं आया है। यही वजह है कि मिथुन विजय कुमार ने नेटफ्लिक्स को इसके लिए नोटिस तक जारी कर दिया है।

यह भी पढ़े - सेट पर हुए हादसे के बाद पहली बार घर से निकले अमिताभ बच्चन, हाथ में पट्टी देख फैंस हुए परेशान