सलमान खान के फैंस को बड़ा झटका, ईद पर नहीं बल्कि इस दिन रिलीज होगी 'किसी का भाई किसी की जान' !
मुंबईPublished: Mar 26, 2023 10:31:11 am
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Release Date : सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की रिलीज डेट को लेकर अब तक असमंजस बना हुआ है। फिल्म ईद पर रिलीज होगी लेकिन डेट का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन अब हम आपको सलमान की इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताने जा रहे हैं।
बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के फैंस को ईद पर उनकी फिल्म का खास तौर से इंतजार रहता है। वहीं एक्टर भी अपने उनकी इस उम्मीद पर कायम रहते हुए हर साल अपनी फिल्म के जरिए फैंस को ईदी देते आए हैं। इस बार भी सलमान ईद के मौके पर अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) लेकर आ रहे थे। लेकिन अब खबर है कि इसकी रिलीज को टाल दिया गया है। दरअसल, पिछले काफी समय से किसी का भाई किसी की जान की रिलीज डेट को लेकर काफी असमंजस बना हुआ है। लेकिन अब एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की इस पोस्ट के जरिए फिल्म की नई रिलीज डेट का खुलासा हो गया है।