scriptRakhi Sawant trolled on social media for Wearing a burqa and had an Iftar party with friends | बुर्का पहन दोस्तों संग इफ्तार पार्टी करने पहुंची राखी सावंत, नौटंकी बताकर लोगों ने लगा दी लताड़ | Patrika News

बुर्का पहन दोस्तों संग इफ्तार पार्टी करने पहुंची राखी सावंत, नौटंकी बताकर लोगों ने लगा दी लताड़

locationमुंबईPublished: Mar 26, 2023 09:43:22 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Rakhi Sawant Iftar Party : राखी सावंत की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में राखी बुर्का पहने नजर आ रही हैं। वह अपना रोजा खोलने इफ्तार पार्टी में पहुंचीं। हालांकि वीडियो देखने के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।

rakhi_sawant_trolled_on_social_media_for_wearing_a_burqa__and_had_an_iftar_party_with_friends.png
ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) बीते काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं हैं। पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) पर बुरे बर्ताव और मारपीट का आरोप लगाने के बाद राखी ने उन्हें जेल भिजवा दिया था। हालांकि इतना सब होने के बाद भी एक्ट्रेस ने यही कहा था कि भले ही आदिल उनके साथ बुरा व्यवहार करें लेकिन वह रोजा जरूर रखेंगी। अब राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ अपना रोजा खोलने इफ्तार पार्टी में पहुंचीं। वीडियो देखने के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.