scriptJayalalitha wanted to win Nobel Prize instead enter films and politics | जयललिता को फिल्म दुनिया और राजनीति से थी नफरत, जीतना चाहती थीं नोबेल पुरस्कार | Patrika News

जयललिता को फिल्म दुनिया और राजनीति से थी नफरत, जीतना चाहती थीं नोबेल पुरस्कार

Published: Sep 10, 2021 02:16:54 pm

Submitted by:

Archana Pandey

‘अम्मा’ के नाम से चर्चित रहीं जयललिता भले ही एक सफल अभिनेत्री थीं, लेकिन वो कभी भी फिल्मी दुनिया में नहीं आना चाहती थीं, क्योंकि उन्हें लाइमलाइट में आना पसंद नहीं था। इस बात के लिए वो अपनी मां से तीन दिनों तक झगड़ती रहीं थीं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था।

jayalalitha.jpg
Jayalalitha
नई दिल्ली: Jayalalitha Biopic Thalaivi: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) के मौके पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता (Former Tamil Nadu CM Jayalalithaa) की जिंदगी पर बनाया गया है। जिसमें उनके सिनेमा से लेकर राजनीति में उनके शामिल होने तक के सफर और संघर्ष को दिखाया गया है। ऐसे में आज हम भी आपको उनकी जिंदगी से जुड़े एक किस्से के बारे में बता रहे हैं, जिसमें वो कई दिनों अपनी से झगड़ती रही थीं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.