20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेनिफर विंगेट बनेंगी थोड़ी सी बेदअब और भुलक्क्ड़, इस खास वजह से चुना किरदार

जेनिफर ने यह भी कहा, 'ऑल्ट बालाजी के साथ डिजिटल में डेब्यू करने की बात से बेहद खुश हूं।'

less than 1 minute read
Google source verification
jennifer winget

jennifer winget

अभिनेत्री जेनिफर विंगेट वेब शो 'कोड एम' में आर्मी अफसर के किरदार में नजर आएंगी। यह उनका पहला वेब शो होगा और इस किरदार को निभाने के लिए वह काफी उत्साहित हैं। ऑल्ट बालाजी की इस नई सीरीज में जेनिफर जिस सैन्य वकील के किरदार को निभाने जा रहीं हैं, उसका नाम मोनिका है जो थोड़ी सी बेअदब और भुलक्कड़ है, लेकिन इसके साथ ही वह बेहद ही खुशमिजाज और जिंदादिल है।

जेनिफर ने कहा, 'एक आर्मी अफसर के किरदार को निभाने के लिए मैं वाकई में काफी उत्साहित हूं। जब आप इस तरह के किसी किरदार को निभाते हैं तो आप पर कई तरह की जिम्मेदारियां रहती हैं। मुझे महसूस हो रहा है कि यह चैलेंज काफी मजेदार होगा और शायद मेरे इस किरदार को चुनने के पीछे की वजह भी यही है।'

जेनिफर ने यह भी कहा, 'ऑल्ट बालाजी के साथ डिजिटल में डेब्यू करने की बात से बेहद खुश हूं। मेरा यह किरदार मेरे लिए काफी मायने रखती है और उम्मीद है कि दर्शकों को भी यह पसंद आएंगी।' बता दें कि 'कोड एम' में तनुज विरवानी भी हैं।