5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पाई यूनिवर्स की ‘वाॅर 2’ का हिस्सा बनने के लिए जूनियर NTR ने ली मोटी फीस, ऋतिक रोशन भी रहे गए पीछे!

Jr NTR Fees For War 2 : साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने आदित्य चोपड़ा के बैनर यशराज फिल्म्स के तहत बन रही 'वाॅर 2' के लिए काफी मोटी रकम चार्ज की है। उन्होंने RRR के आस्कर जीतने के बाद अपनी फीस में बढ़ोतरी की है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Apr 07, 2023

jr_ntr_charged_100_crore_of_huge_amount_for_hrithik_roshan_war_2_yrf_spy_universe_film_after_winning_oscar_for_rrr.png

'पठान' जैसी ब्लाॅकबस्टर फिल्म देने के बाद यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स (Spy Universe) में कई बड़े बजट की फिल्में शामिल हो गई हैं। जिसमें 'टाइगर 2', 'वाॅर 2' और 'टाइगर वर्सेज पठान' मुख्य हैं। पिछले दिनों ही खबर आई थी कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर 'वाॅर 2' (War 2) में साउथ के सुपरस्टार आरआरआर फेम जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की एंट्री हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनटीआर 'वाॅर 2' में ऋतिक रोशन के साथ एक इंडियन स्पाई का किरदार निभाने वाले हैं। दावा है कि दोनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। अब इससे जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने आदित्य चोपड़ा के बैनर यशराज फिल्म्स के तहत बन रही 'वाॅर 2' के लिए काफी मोटी रकम चार्ज की है। वो इस फिल्म के लिए कथित तौर पर पूरे 100 करोड़ रुपये वसूलने वाले हैं। दिलचस्प बात ये है कि ऋतिक रोशन की फीस भी इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये ही बताई जा रही है। अगर ये रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं तो यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की ये फिल्म भारी बजट में बनती दिखेगी।

यह भी पढ़े - ब्रह्मास्त्र के सीक्वेल से पहले ऋतिक रोशन की 'वाॅर 2' को डायरेक्ट करेंगे अयान मुखर्जी

जाहिर है कि साउथ की ब्लाॅकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की इतनी बड़ी सफलता के बाद जूनियर एनटीआर ने अपनी फीस में बढ़ोतरी कर दी है। इसीलिए स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनने के लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। बता दें कि जूनियर एनटीआर इन दिनों निर्देशक कोरताला शिवा की अपकमिंग फिल्म 'एनटीआर 30' (NTR 30) की शूटिंग में बिजी है। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। फिल्म में सुपरस्टार 'एनटीआर 30' के साथ लीड रोल में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) नजर आने वाली है।

इसके अलावा जूनियर एनटीआर ने सुपरहिट फिल्म 'केजीएफ 2' के डायरेक्टर प्रशांत नील की अगली फिल्म भी साइन की है। फिलहाल इस बेनाम फिल्म को 'एनटीआर 31' कहकर पुकारा जा रहा है। ये प्रशांत नील की फिल्म 'केजीएफ' और 'सालार' यूनिवर्स की ही अगली फिल्म होगी। जिसका जबरदस्त ऐलान मेकर्स पहले ही कर चुके हैं। वहीं अब वह बाॅलीवुड फिल्म 'वाॅर 2' का हिस्सा बनने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि 'वाॅर 2' को 'ब्रह्मास्त्र' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे।

यह भी पढ़े - वाॅर 2 में ऋतिक रोशन को कड़ी टक्कर देंगे जूनियर NTR, स्पाई यूनिवर्स में हुई सुपरस्टार की एंट्री