5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाॅर 2 में ऋतिक रोशन को कड़ी टक्कर देंगे जूनियर NTR, स्पाई यूनिवर्स में हुई सुपरस्टार की एंट्री

Jr NTR in Hrithik Roshan War 2 : बीते दिनों पहले ही यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स ने अपडेट देते हुए बताया था कि ऋतिक रोशन की 'वाॅर 2' को निर्देश अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे। अब एक और बड़ी खबर है कि फिल्म में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की एंट्री हो गई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Apr 05, 2023

junior_ntr_will_be_part_of_yrf_spy_universe__working_with_hrithik_roshan_in_war_2__action_thriller_film_directed_by_ayan_mukerji.jpg

यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स (Spy Universe) ने इस साल 'पठान' (Pathaan) लाकर हिंदी सिनेमा में इतिहास रच दिया। अब इस मेगा सक्सेस के बाद वह अपनी अगली सीरीज की तैयारी में जुट गया है। यशराज फिल्म्स ने एक दिन पहले स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म 'वाॅर 2' (War 2) से जुड़ा अपडेट दिया था। बताया गया था कि बाॅलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की 'वाॅर 2' को सिद्धार्थ आनंद नहीं बल्कि निर्देशक अयान मुखर्जी बना रहे हैं। वहीं अब और बड़े अपडेट ने सभी को हैरान कर दिया है। जिसके मुताबिक, वाॅर 2 में आरआरआर फेम सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की एंट्री कंफर्म हो गई है। वह फिल्म में ऋतिक रोशन को कड़ा मुकाबला देते दिखाई देंगे।

ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'यह आधिकारिक हैः ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर वॉर 2 में है। यशराज फिल्म्स ने कास्ट को लेकर एक बड़ा उलटफेर किया है। ऋतिक और जूनियर एनटीआर पहली बार वॉर 2 में साथ काम करेंगे। वाईआरएफ की इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे।'

तरण आर्दश के इस ट्वीट के बाद खलबली मच गई है। ऐसा पहली बार होगा जब पहली बार साउथ और नॉर्थ इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार्स की फाइट देखने मिलेगी। आदित्य चोपड़ा स्पाई यूनिवर्स को अलग पैमाने पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिरी में शुरू होगी।

यह भी पढ़े - ब्रह्मास्त्र के सीक्वेल से पहले ऋतिक रोशन की 'वाॅर 2' को डायरेक्ट करेंगे अयान मुखर्जी, Tiger 3 से होगा खास कनेक्शन

यशराज फिल्म्स की ओर से ऐलान कर दिया गया है कि 'टाइगर 3' इसी साल 2023 में आ रही है। इसके बाद फैंस को 'वॉर 2' की डोज दी जाएगी। वॉर साल 2019 में रिलीज हुई थी और ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।

गौरतलब है कि यशराज फिल्म्स की 'वाॅर' साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म सुपरहिट हुई थी जिसमें ऋतिक रोशन के साथ वाणी कपूर और टाइगर श्रॉफ भी थे। फिल्म में टाइगर-ऋतिक के बीच कई फाइट सीन भी थे। अब जूनियर एनटीआर के फिल्म में आने से लोग कयास लगा रहे हैं कि फिल्म से टाइगर श्रॉफ का पत्ता कट गया है और जूनियर एनटीआर ने उन्हें रिप्लेस किया है।

यह भी पढ़े - वाॅर 2 ही नहीं, बैक टू बैक इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड्स बनाएंगे ऋतिक रोशन