
KRK
इन दिनों हर तरफ चुनावी सरगर्मियों (Lok Sabha Election 2019) का जोश देखने को मिल रहा है। वहीं राजनीतिक पार्टियों को लेकर जहां कई समर्थन में हैं तो वहीं कई इसके विरोध में बात कर रहे हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड (Bollywood) से जुड़ी शख्सियतों ने भी राजनीतिक पार्टियों पर अपनी राय रखी है। वहीं इसी बीच हमेशा ही अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर और प्रोड्यूसर्स कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने भी राय रखी है।
कमाल आर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नेताओं के ऊपर तंज कसते नजर आ रहे हैं। पिछले कई दिनों से कमाल आर खान (Kamaal R Khan) केंद्र में मौजूद मोदी सरकार की नीतियों पर उंगली उठा रहे हैं। वहीं अब उन्होंने एक बार फिर बीजेपी पर तंज कसा।
इंडस्ट्री में KRK के नाम से मशहूर कमाल आर खान ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वायनाड (Waynad) से नामांकन दाखिल करने के बाद रोड शो के दौरान जुटी भीड़ पर टिप्पणी करते हुए ट्विवटर पर लिखा, 'वायनाड (Waynad) में राहुल गांधी की रैली में जुटी भीड़ देखने के बाद मैं 100 फीसदी गारंटी के साथ कह सकता हूं कि वह वायनाड से अतंर से जीत दर्ज करेंगे। वहीं बीजेपी (BJP) प्रत्याशी की जमानत जब्त होना पक्का है।'
Published on:
05 Apr 2019 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
