13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक्टर ने कृति सेनन को बताया महा पनौती, कहा- शहजादा के बाद ये आदिपुरुष को भी खा जाएगी

Kriti Sanon Shehzada : कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' रिलीज हो चुकी है। हालांकि रिलीज के बाद फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। ऐसे में कमाल आर खान (केआरके) ने एक्ट्रेस को महा पनौती कह डाला है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 19, 2023

kamal_rashid_khan_aka_krk_called_kriti_sanon_panauti_for_kartik_aaryan_shehzada_adipurush.png

साउथ के बाद बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों सुर्खियों में हैं। बीते शुक्रवार को ही उनकी और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। हालांकि फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों को जितनी उम्मीद थी, 'शहजादा' उस उम्मीद पर खरा उतर नहीं पाया है। पहले दिन 6 करोड़ से खाता खोला और दूसरे दिन बड़ी मुश्किल से 7 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई है। ऐसे में खुद को नंबर वन क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट बताने वाले कमाल आर खान (केआरके) ने फिल्म की गिरती परफॉर्मेंस का ठीकरा कृति सेनन पर फोड़ दिया है। साथ ही उनका मजाक उड़ाते हुए उन्हें पनौती कहा है।


दरअसल, कृति सेनन ने कई सालों से कोई भी हिट फिल्म नहीं दी है। कुछ महीनों पहले रिलीज हुई 'भेड़िया' भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। उनकी और प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट भी इस साल जून तक के लिए टाल दी गई। वहीं 17 फरवरी को रिलीज हुई 'शहजादा' ने भी बॉक्स ऑफिस पर कोई करिश्मा नहीं दिखाया। दोनों ही फिल्में महज 4 करोड़ के आसपास कमाई पाई है। इस पर चुटकी लेते हुए केआरके (KRK) ने कृति सेनन का मजाक उड़ाया है।

यह भी पढ़े - रॉन्ग साइड कार पार्क करने पर कार्तिक आर्यन का ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान

केआरके ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'कृति सेनन बॉलीवुड की सबसे पनौती अभिनेत्रियों में से एक हैं। जिस फिल्म में आती है, ले डूबती है। भेड़िया जैसी फिल्म को भी खा गई थी।' इस दौरान उन्होंने आदिपुरुष को भी नहीं छोड़ा और कहा, 'और अभी तो महा पनौती कृति सेनन का जलवा बाकी है। 600 करोड़ के बजट की फिल्म आदिपुरुष की नायिका भी वही है। जय हो कृति सेनन की।'

केआरके का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। हालांकि, कुछ ज्यादातर को उनका यह ट्वीट पसंद नहीं आया है। इसके लिए वह सोशल मीडिया पर केआरके की आलोचना भी कर रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, तुम जिस भी फिल्म को सपोर्ट करते हो वो फ्लॉप हो ही जाती है, असली पनौती तो तुम हो। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, शहजादा, तेलुगु फिल्म का रीमेक है, लोगों को कुछ भी नया नहीं लगा, इसलिए ये फिल्म नहीं चली।

यह भी पढ़े - शहजादा रिलीज होते ही बप्पा से आर्शीवाद लेने सिद्धी विनायक पहुंचे कार्तिक आर्यन