23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंगना रनौत ने सबके सामने उड़ाया भारतीय सेना का मजाक! कह दी ऐसी बात, हो सकता है बवाल

फिल्म 'मणिकर्णिका' को पाकिस्तान में रिलीज किए जाने के सवाल को टालती रही।

2 min read
Google source verification
Kangana ranaut

Kangana ranaut

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। हाल में फिल्म 'मणिकर्णिका' की सक्सेस पार्टी रखी गई। इस पार्टी में मीडिया ने कंगना से सवाल भी किए। इस दौरान अभिनेत्री से उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका के पाकिस्तान में रिलीज करने को लेकर भी सवाल पूछा। कंगना से पूछा गया कि उनकी फिल्म को पाकिस्तान में क्यों रिलीज की गई। इस पर कंगना ने ऐसा जवाब दिया कि वहां उपस्थित सभी लोग चौंक गए।

पहले तो कंगना फिल्म 'मणिकर्णिका' को पाकिस्तान में रिलीज किए जाने के सवाल को टालती रही। उन्होंने कहा कि फिल्म की डिजिटल कॉपी डिस्ट्रीब्यूट हो चुकी हैं। अब उसके बारे में कुछ नहीं किया जा सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि अब उन कॉपीज को वापस लाने के लिए हमें सेना ही भेजनी होगी, जो हमने भेजी भी। लेकिन वे फिल्म की कॉपीज वापस लेकर नहीं आए।

कंगना ने कहा,'हम भविष्य में वहां अपनी फिल्में रिलीज होने से जरूर रोक सकते हैं, लेकिन डिस्ट्रीब्यूट हो चुकी कॉपीज वापस नहीं ली जा सकती।' जब उनसे पूछा गया कि परिस्थितियों को देखते हुए आपने अपनी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज ही क्यों होने दी। इस पर कंगना ने जवाब दिया कि देश में उस समय ट्रेड में जिस भी तरह से काम हो रहा था उसके ही मुताबिक हमने काम किया। मैं ट्रेड मिनिस्टर नहीं हूं।