26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#BoycottKapilSharma: सिद्धू के बाद कपिल ने दिया विवादित बयान, लोगों ने कहा-इसे सबक सिखाना पड़ेगा

Pulwama आंतकी हमले पर कपिल ने भी एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद से लोगों नें सिद्धू को छोड़ कपिल के शो 'The Kapil Sharma Show' को Boycott करने की धमकी दी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 19, 2019

Kapil sharma controversial statement on Pulwama #BoycottKapilSharma

Kapil sharma controversial statement on Pulwama #BoycottKapilSharma

इन दिनों Pulwama आंतकी हमले से पूरा देश गरमाया हुआ है। हर कोई शख्स इस हमले के बाद से बदले की मांग कर रहा है। देश के मशहूर चेहरे इस मामले पर अपना बयान दे रहे हैं। ऐसे में हाल में पूर्व क्रिकेटर और मशहूर नेता Navjot Singh Sidhu इस हमले पर दिए अपने विवादित बयान को लेकर कटघरे में जा खड़े हुए हैं। और अब इसपर कपिल ने भी एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद से लोगों नें सिद्धू को छोड़ कपिल के शो 'The Kapil Sharma Show' को Boycott करने की धमकी दी है।

जी हां, हाल में कपिल शर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत की। उन्होंने कहा, ' ये बहुत छोटी चीजें हैं या प्रचार का हिस्सा भी हो सकती हैं। मुझे लगता है कि किसी को बैन करना या नवजोत सिंह सिद्धू को शो से हटाना कोई समाधान नहीं है। हमें इसके स्थाई समाधान की तलाश करने की जरूरत है।' पुलवामा आतंकी हमले के बारे में कपिल ने कहा कि हम सरकार के साथ है, लेकिन हमें इसके स्थाई समाधान की जरूरत है।

लेकिन लोगों को कपिल का ये कहना पसंद नहीं आया। अब उन्हें ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है। लोग उनके शो को बॅायकॅाट करने की बात कर रहे हैं।

कपिल शर्मा के नाम से #BoycottKapilSharma विश्व भर में ट्रेंड कर रहा है। साथ ही लोग अपने अकाउंट से कपिल और सोनी टीवी को अनफोलो कर रहे हैं। ऐसे में अब सोनी टीवी और कपिल की तरफ से क्या रिएक्शन सामने आता है यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा।