बॉलीवुड के नए अभिनता कपिल शर्मा की पहली फिल्म ने रिलीज होने के पहले हीं खास रिकॉर्ड बना दिया है। 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के जरिए खास पहचान बनाने वाले कपिल शर्मा, अब्बास-मुस्तान की फिल्म 'किस-किस को प्यार करू' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे है।
बताया जाता है कि यह फिल्म सबसे तेजी से बनने वाली फिल्म बन चुकी है। हाल ही में फिल्म का अंतिम शूट जोधपुर में पूरा हुआ है। अब्बास ने कहा हम हमेशा थ्रिलर और एक्शन फिल्में के लिए जाने जाते थे पर इस बार हमने कॉमेडी में हाथ आजमाया है।
महज दो महीने में हमने शूटिंग पूरी कर ली है। इसका क्रेडिट फिल्म की स्टारकास्ट और यूनिट को जाता है जिन्होंने 14 घंटे लगातार काम किया। कोई भी सेट पर देरी से नहीं आता था। जोधपुर सहित कई लोकेशन पर भी खराब मौसम में टीम लगातार काम करती रही।