scriptKapil Sharma raised questions on Akshay Kumar, so the actor got angry | Akshay Kumar पर Kapil Sharma ने उठाए सवाल, तो भड़के एक्टर | Patrika News

Akshay Kumar पर Kapil Sharma ने उठाए सवाल, तो भड़के एक्टर

Published: Dec 18, 2021 03:15:19 pm

Submitted by:

Manisha Verma

कपिल शर्मा शो काफ़ी ज़्यादा पॉपुलर शो है। इस शो को देखना लोग पसंद करते हैं। बड़े से बड़े सेलिब्रिटीज़ इस शो में फ़िल्म या वेब सीरीज़ का प्रमोशन करने आए दिन आते रहते हैं। कपिल शर्मा शो को अपनी हँसी ठिठोली और मज़ेदार सवालों के लिए जाना जाता है। जब से कपिल शर्मा शो दोबारा लौटकर आया है तब से ये सुर्ख़ीयों में बना हुआ है।

kapil_sharma_show.jpg
New Delhi : Kapil Sharma शो सुर्ख़ीयों में रहता है। कपिल शर्मा शो अपने अतरंगी सवाल जवाब को लेकर सुर्ख़ीयों में बना रहता है। कपिल शर्मा शो जबसे दुबारा आया है तब से यह ज़्यादा चर्चाओं में है। वही हाल में सारा अली ख़ान और अक्षय कुमार कपिल शर्मा शो में अपनी फ़िल्म ‘अतरंगी रे’ के प्रमोशन के लिए पहुँचे थे। शो में सवाल जवाब के बीच कपिल शर्मा ने कुछ ऐसा पूछ दिया जिसको सुनकर अक्षय कुमार भड़क गए। और उनके साथ बैठी सारा अली ख़ान भी उनके सवाल से हैरान हो गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.