7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तैमूर अली खान के जन्म के बाद करीना कपूर खान का रो-रो कर हुआ था बुरा हाल, मिली थी धमकियां

बॉलीवुड की एक्टर करीना कपूर खान आज दो बच्चों की मां हैं। करीना कपूर की प्रेग्नेंसी की खबर के बाद से ही एक्ट्रेस चर्चा में बनी रहती थीं। दरअसल अपनी फिटनेस और मदरहुड के चलते उन्होंने ऐसे कई उदाहरण सेट किए हैं जो काबिले तारीफ हैं।

2 min read
Google source verification
KAREENA KAPOOR KHAN AND TAIMUR ALI

KAREENA KAPOOR KHAN AND TAIMUR ALI

करीना कपूर खान और सैफ अली खान की जिंदगी में ऐसे मौके भी खूब आए जब वो तारीफ बटोरने की बजाय मुसीबत में फंसे हैं औऱ ऐसा ही किस्सा हुआ उस दौरान जब उन्होंने अपने पहले बेटे का नाम तैमुर रखा। बात 2016 की है जब तैमुर अली खान के जन्म के कुछ घंटे में ही वह मशहूर हो गया था, वजह थी उसका नाम।

जब साल 2016 में उनके पहले बच्चे का जन्म हुआ था और सैफ-करीना ने उसका नाम तैमूर रखा था। जो उस समय काफी विवादों में रहा था। एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर खान ने इससे जुड़ा एक बेहद ही गंभीर मामला शेयर किया था। एक इंटरव्यू में अपने पेरेंट्स और बेटे तैमूर अली खान के नाम पर हुए विवाद को लेकर उन्होंने खुलकर बातचीत की थी। उन्होंने बताया कि अपने बेटे तैमूर के नाम को लेकर विवाद के दौरान वह बेहद डरी हुई थीं। एक्ट्रेस ने इस पर बात करते हुए कहा कि, 'उसके नाम को लेकर जो हुआ वह बहुत ही डरावना था, वह बहुत नफरत फैलाने वाला था और मैं उसे कभी नहीं भूल पाउंगी। उस समय मैं एक इंसान और मां के रूप में मैं बहुत घबरा गई थी, लेकिन मैं अपने बच्चे का नाम क्या रखूंगी? मैं उसे क्या कहकर पुकारूंगी? यह पूरी तरह मेरा फैसला है और इससे किसी दूसरे का कोई लेना-देना नहीं है।'

यह भी पढ़ेंः जब कार्तिक आर्यन के बेड वाले सवाल पर शरमा गईं थीं दीपिका पादुकोण, ऐसा आया था रिएक्शन

उन्होंने कहा कि एक फेमस व्यक्ति मुझसे और मेरे बच्चे से मिलने के नाम पर आया और बातचीत के दौरान कहा, क्या हो गया है तुम्हें? तुम अपने बेटे का नाम तैमूर क्यों रख रही हो? उस समय मुझे बच्चे को जन्म दिए हुए अभी आठ घंटे भी नहीं हुए थे। उस समय मैं रोने लगी थी, उस व्यक्ति को वहां से जाने के लिए कह दिया गया, यहां से शुरू हुआ था यह सब कुछ, उस वक्त मैंने तय किया कि मेरा बेटा है मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कहता है? वह स्वस्थ्य रहे, खुश रहे, बस हम भी खुश रहेंगे, मैं नहीं जानना चाहती कि लोग क्या ट्रोल कर रहे हैं और क्या चल रहा है।'

यह भी पढ़ेंः एक बार फिर ट्रोल हो गई उर्फी जावेद, जालीदार टॉप पहनकर फैंस से मांग रहीं मदद

बता दें कि जन्म के बाद नाम पर उठे विवाद के बाद से ही तैमूर इंटरनेट सेंसेशन बने हुए हैं और पैपराजी के कैमरे अक्सर उनको ढूंढ़ा करते हैं।