
करण मल्होत्रा की फिल्म "ब्रदर्स" का ट्रेलर रिलीज होने के बाद आइटम नबंर भी रिलीज हो गया है।
"मेरा नाम मैरी" सॉग करीना कपूर और सिद्धार्थ मलहोत्रा पर फिल्माया गया है।
इस गाने को लेकर करीना कपूर सुर्खियों में हैं। वे एक हॉट अंदाज में दिख रही हैं। सॉग को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। kareena-kapoor-55a21ae3d5e68_l.jpg" align="left" border="0">
इस सॉग से पहले करीना कपूर को "हलखट जवानी", "फेविकोल" सहित कई आइटम नंबर में देखा जा चुका है।
अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मलहोत्रा ये दोनों अभिनेता एक साथ काम कर रहे हैं।
पहली बार दोनों के फाइटर लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म "ब्रदर्स" 14 अगस्त को रिलीज होगी।
इस वीडियों को भी देंखेः
इस फिल्म में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और जैकी श्रॉफ भी अभिनय करते नजर आएंगे। "बदर्स" 2011 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म "वॉरियर" का रीमेक है।
देखें वीडियो:
Published on:
12 Jul 2015 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
