
katrina kaif
इन दिनों बॉलीवुड में अगर सबसे ज्यादा किसी की शादी की चर्चा हो रही है तो वह है कैट और विक्की की शादी। हालांकि दोनों की शादी को लेकर किसी भी पक्ष से किसी तरह की कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है। इसके बावजूद मीडिया जगत से लेकर फैंस तक उनकी शादी की बातें कर रहे हैं।
शादी के वेन्यू से लेकर मेंहदी तक, सभी पर तमाम खबरें मीडिया में हैं। इस बीच कैटरीना कैफ को विक्की कौशल के घर के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान उनके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस दौरान कैट बेहद ही खूबरसूरत सी ऑफ वाइट साड़ी में नजर आईं हैं। इस दौरान कैटरीन की मां भी उनके साथ नजर आईं। हालांकि वो मीडिया को पोज देने से कतराती नजर आईं। फिर भी न चाहते हुए भी वो पपराजी का शिकार हो ही गईं। इस दौरान उन्होंने कैमरामैन को थम्ब्स अप करके अपनी प्रेजेंस दिखाई। इससे 3 दिन पहले विक्की कौशल को भी कैट के घर के बाहर स्पॉट किया गया था। उस दौरान उन्होंने भी मीडिया से कोई बात नहीं की थी।
कैट और विक्की ने अपनी शादी की खबरों को रिजर्व रखने की बहुत कोशिशें की लेकिन ये बात ज्यादा देर छुप न सकी। खबरें हैं कि दोनों 7 से 9 दिसंबर के बीच राजस्थान के 700 साल पुराने सिक्स सेंस फोर्ट होटल में शादी रचाएंगे, जिसमें दोनों के परिवार के सदस्यों के अलावा करीबी लोग शामिल होंगे।
खबरें हैं कि शादी की सारी तैयारियां दोनों तरफ से पूरी कर ली गईं हैं। उधर सवाई माधोपुर के प्रशासन ने भी सिक्योरिटी के मद्देनजर सारे इंतजाम कर लिए हैं। प्राइवेसी के चलते वहां सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं। ऐसी खबरें आई थी कि होटल्स में बाहर से आने वाले गेस्ट की बुकिंग नहीं ली जा रही है।
वहीं इंडस्ट्री से लेकर दोनों के खास और करीबियों ने किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की है। कुछ वक्त पहले विक्की कौशल की बहन ने शादी से जुड़ी सारी बातों को अफवाह बताया था। वहीं इंडस्ट्री के अन्य सेलेब्रिटीज से पूछने पर उन्होंने भी इस तरह की किसी खबर की कन्फर्मेशन नहीं दी है।
आप भी देखिए यह वीडियोः
Published on:
06 Dec 2021 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
