
kesari-4th-day-box-office-collection
अक्षय कुमार -परिणीति चोपड़ा की होली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। रिलीज के साथ ही फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई, पहले दिन ही फिल्म ने 21.51 करोड़ रुपये की कमाई की।
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानि गुरुवार को 21.50 करोड़ रुपए कमाए, दूसरे दिन शुक्रवार को फिल्म ने 16.70 करोड़ रुपए कमाए और तीसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 18.75 करोड़ रुपए और रविवार को फिल्म ने 21.51 करोड़ रुपए कमाए। इसके साथ ही फिल्म की अब तक की कमाई 56.51 करोड़ रुपए हो गई है।
'केसरी' की कहानी 1897 में लड़ी गई सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है। यह लड़ाई ब्रिटिश सेना की 36वीं रेजिमेंट की 21 सिख जवानों और करीब 10 हजार अफगान कबिलाइयों के बीच लड़ी गई थी फिल्म में अक्षय कुमार ईशर सिंह नाम के सिख हवलदार का रोल निभा रहे हैं जो अपनी समझदारी से अफगानियों के मंसूबों को पूरा होने से रोकते हैं।
Published on:
25 Mar 2019 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
