19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड की असफलता पर बोले KGF स्टार Yash, पहले नार्थ वाले हमारी फिल्मों का मजाक उड़ाते थे, लेकिन अब…

KGF Star Yash talks about Bollywood : साउथ एक्टर यश ने बॉलीवुड फिल्मों को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि पहले नार्थ वाले हमारी फिल्मों का मजाक उड़ाते थे, लेकिन अब दर्शकों की राय बदल गई है। वह हमारी फिल्मों को पसंद करते हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Nov 07, 2022

kgf_star_yash_talks_about_the_failure_of_bollywood_movies.jpg

बॉलीवुड की असफलता पर बोले KGF स्टार Yash, पहले नार्थ वाले हमारी फिल्मों का मजाक उड़ाते थे

KGF Star Yash talks about Bollywood : बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों फिल्में तो रिलीज हो रही हैं, लेकिन कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। यही कारण है कि ये फिल्में बॉक्स आफिस पर लगातार पिट रही हैं। वहीं साउथ फिल्मों की बात करें तो इन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हाल ही में रिलीज हुई साउथ की फिल्म 'कांतारा' और 'कार्तिकेय' 2 सुपर-डुपर हिट साबित हुई हैं। बॉलीवुड की असफलता पर साउथ स्टार्स और केजीएफ (KGF) फेम यश (Yash) ने अपना रिएक्शन दिया है। एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में यश ने दिल खोलकर अपनी बात को रखा और बताया कि आखिर क्यों पिछले कुछद समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री को असफलता का स्वाद चखना पड़ रहा है। उनका मानना है कि पैन इंडिया वाले कॉन्सेप्ट ने सब कुछ बदल कर रख दिया है।

पहले नॉर्थ वाले उड़ाते थे मजाक

यश ने मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा कि एक समय था, जब नॉर्थ वाले साउथ फिल्मों का मजाक उड़ाते थे। पर एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) की फिल्म 'बाहुबली' (Bahubali) ने यह कॉन्सेप्ट बदल कर रख दिया है। अब लोग हमारी फिल्मों के सीरियसली लेते हैं। ससाथ ही दर्शकों को साउथ की फिल्में पसंद आती हैं।

नॉर्थ में साउथ की डब फिल्में रहीं पॉपुलर

यश ने आगे कहा कि '10 साल पहले से ही नॉर्थ में साउथ की डब फिल्में काफी पॉपुलर रही हैं। लेकिन शुरुआत में इन फिल्मों को लेकर यहां के लोगों की अलग-अलग राय थी। डब फिल्मों को मजाक के तौर पर लिया जाता था। लोग कहते थे कि साउथ की फिल्म किसी चैनल पर आ रही है। ये क्या एक्शन है, ये सब उड़ रहा है। पर अब लोगों ने जाना कि ये एक आर्ट फॉर्म है।

यह भी पढ़े - Kantara' की सफलता के बाद India Gate पर एन्जॉय करते दिखे ऋषभ शेट्टी

डब फिल्मों की क्वालिटी पर कही ये बात

एक्टर ने डब फिल्मों पर बात करते हुए कहा कि पहले डब फिल्मों की क्वालिटी पर ध्यान नहीं दिया जाता था। उन्हें बहुत ही खराब तरीके से और फनी नामों के साथ दर्शकों के सामने प्रजेंट किया जाता था। मेरे साथ भी ऐसा हुआ है। यश ने बताया कि पहले लोग उन्हें 'रैंबो सर' और 'ग्रेट लायन' कहते थे। जो उन्हें अजीब लगता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है।

एसएस राजामौली को दिया श्रेय

उन्होंने कहा कि दर्शक अब साउथ साउथ की फिल्मों को समझने लगे हैं और इसका श्रेय यश ने एसएस राजामौली को दिया। एक्टर ने कहा कि जब से बाहुबली आई है, उसके बाद से लोगों ने साउथ की फिल्मों को समझना शुरू कर दिया है। लोगों का नजरिया हमारी फिल्मों के लिए बदलने लगा है। बता दें कि यश से पहले फिल्म कंतारा फेम ऋषभ शेट्टी ने भी बॉलीवुड फिल्मों की असफलता पर अपनी राय रखी थी।

यह भी पढ़े - प्रभास की 'आदिपुरुष' अब इस डेट को होगी रिलीज, इस कारण मेकर्स ने लिया फैसला