
बॉलीवुड की असफलता पर बोले KGF स्टार Yash, पहले नार्थ वाले हमारी फिल्मों का मजाक उड़ाते थे
KGF Star Yash talks about Bollywood : बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों फिल्में तो रिलीज हो रही हैं, लेकिन कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। यही कारण है कि ये फिल्में बॉक्स आफिस पर लगातार पिट रही हैं। वहीं साउथ फिल्मों की बात करें तो इन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हाल ही में रिलीज हुई साउथ की फिल्म 'कांतारा' और 'कार्तिकेय' 2 सुपर-डुपर हिट साबित हुई हैं। बॉलीवुड की असफलता पर साउथ स्टार्स और केजीएफ (KGF) फेम यश (Yash) ने अपना रिएक्शन दिया है। एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में यश ने दिल खोलकर अपनी बात को रखा और बताया कि आखिर क्यों पिछले कुछद समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री को असफलता का स्वाद चखना पड़ रहा है। उनका मानना है कि पैन इंडिया वाले कॉन्सेप्ट ने सब कुछ बदल कर रख दिया है।
पहले नॉर्थ वाले उड़ाते थे मजाक
यश ने मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा कि एक समय था, जब नॉर्थ वाले साउथ फिल्मों का मजाक उड़ाते थे। पर एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) की फिल्म 'बाहुबली' (Bahubali) ने यह कॉन्सेप्ट बदल कर रख दिया है। अब लोग हमारी फिल्मों के सीरियसली लेते हैं। ससाथ ही दर्शकों को साउथ की फिल्में पसंद आती हैं।
नॉर्थ में साउथ की डब फिल्में रहीं पॉपुलर
यश ने आगे कहा कि '10 साल पहले से ही नॉर्थ में साउथ की डब फिल्में काफी पॉपुलर रही हैं। लेकिन शुरुआत में इन फिल्मों को लेकर यहां के लोगों की अलग-अलग राय थी। डब फिल्मों को मजाक के तौर पर लिया जाता था। लोग कहते थे कि साउथ की फिल्म किसी चैनल पर आ रही है। ये क्या एक्शन है, ये सब उड़ रहा है। पर अब लोगों ने जाना कि ये एक आर्ट फॉर्म है।
डब फिल्मों की क्वालिटी पर कही ये बात
एक्टर ने डब फिल्मों पर बात करते हुए कहा कि पहले डब फिल्मों की क्वालिटी पर ध्यान नहीं दिया जाता था। उन्हें बहुत ही खराब तरीके से और फनी नामों के साथ दर्शकों के सामने प्रजेंट किया जाता था। मेरे साथ भी ऐसा हुआ है। यश ने बताया कि पहले लोग उन्हें 'रैंबो सर' और 'ग्रेट लायन' कहते थे। जो उन्हें अजीब लगता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है।
एसएस राजामौली को दिया श्रेय
उन्होंने कहा कि दर्शक अब साउथ साउथ की फिल्मों को समझने लगे हैं और इसका श्रेय यश ने एसएस राजामौली को दिया। एक्टर ने कहा कि जब से बाहुबली आई है, उसके बाद से लोगों ने साउथ की फिल्मों को समझना शुरू कर दिया है। लोगों का नजरिया हमारी फिल्मों के लिए बदलने लगा है। बता दें कि यश से पहले फिल्म कंतारा फेम ऋषभ शेट्टी ने भी बॉलीवुड फिल्मों की असफलता पर अपनी राय रखी थी।
Published on:
07 Nov 2022 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
