28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कियारा-सिद्धार्थ की फिल्मी लव स्टोरी, इस फोटो ने उठाया था अफेयर से पर्दा, फैंस ने पकड़ा था झूठ

Kiara Advani Sidharth Malhotra Love Story: बॉलीवुड के मोस्ट अडोरेबल कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की आज दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी है। इस मौके पर चलिए आपको बताते हैं कैसी है इनकी लव स्टोरी और कैसे उठा था इनके अफेयर से पर्दा।

2 min read
Google source verification
kiara_advani_sidharth_malhotra_love_.jpg

Kiara Advani Sidharth Malhotra Love Story: बी-टाउन में ऐसे बहुत से सेलेब्स हैं जिनके प्यार की मिसाल दी जाती है। ऐसे ही एक कपल हैं कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा। इनकी लव स्टोरी भी कमाल है। इस कपल ने बहुत से लोगों को कपल गोल्स दिए हैं।
वैलेंटाइन डे आने वाला है और आज बॉलीवुड के इस अडोरेबल कपल की वेडिंग एनिवर्सरी भी है।तो इससे अच्छा मौका क्या होगा इनकी लव स्टोरी के बारे में जानने का। बोनस में हम आपको वो तस्वीरें भी दिखाएंगे जिसने इनके सीक्रेट अफेयर का पर्दाफाश कर दिया था।

ऐसे शुरू हुआ था इनका अफेयर
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अफेयर की खबरें तब से आने लगी थीं इन दोनों स्टार्स ने फिल्म सुपरहिट फिल्म ‘शेरशाह’ की शूटिंग शुरू की थी। लेकिन असल में इनकी लव स्टोरी की शुरुआत एक पार्टी से हुई थी।वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ की व्रैप अप पार्टी थी।यहीं पहली बार कियारा और सिद्धार्थ की मुलाकात हुई थी।
इस तस्वीर ने खोल दी थी पोल
चैट शो ‘कॉफी विद करण-7’ में कियारा ने ये बात कही थी और यहीं पर उन्होंने हिंट दिया था कि उनकी शादी जल्द होने वाली है। मगर इनके अफेयर की पोल तो एक तस्वीर ने खोली थी। दरअसल, 2019 में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए ये कपल साउथ अफ्रीका गया था अलग-अलग। मगर यहां तस्वीरें जब दोनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की तो पब्लिक ने उनका झूठ पकड़ लिया.

चोरी पकड़े जाने पर कही ये बात
असल में दोनों जो तस्वीरें शेयर की थी वो एक ही जगह की थीं तो फैंस को ये समझते देर न लगी कि कियारा और सिद्धार्थ साथ में ही वेकेशन मना रहे हैं। इसके बाद दोनों स्टार्स एक दूसरे को बेस्ट फ्रेंड बताने लगे। फिर कुछ दिनों तक दोनों एक-दूसरे के साथ दिखते रहे।
2021 में घरवालों ने की मीटिंग
2021 में एक रेस्टोरेंट में दोनों के पेरेंट्स को मीटिंग करते स्पॉट किया गया था। 2022 में दोनों ने न्यू ईयर साथ मनाया, 2023 की शुरुआत में भी दुबई में ये साथ दिखे। इसके बाद फाइनली 7 फरवरी को दोनो शादी के बंधन में बंध गए। आज इनकी सेकंड वेडिंग एनिवर्सरी है। हमारी पूरी टीम की तरफ से इस कपल को शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।
यभी पढ़ें: नेशनल टीवी पर नोरा फतेही ने किया बेहूदा डांस, वायरल हुआ 51 सेकेंड का वीडियो