
बाॅलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) ईद के मौके पर शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लंबी स्टारकास्ट वाली फैमिली बेस्ड इस फिल्म से जितनी उम्मीदें थी वैसा होते दिख नहीं रहा है। करने वाले सलमान खान इस बार चूक गए हैं। 'किसी का भाई किसी की जान' के पहले दिन के आकड़े सामने आ गए हैं, जिसके मुताबिक फिल्म को ओपनिंग डे पर ग्रैंड ओपनिंग नहीं मिली है। आलम ये रहा कि 12 सालों के इतिहास में ईद पर रिलीज सभी फिल्मों के मुकाबले KKBKKJ सलमान के करियर की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
ओपनिंग डे पर हुई कुल इतनी कमाई
जाहिर है कि सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 21 अप्रैल को जब फिल्म रिलीज हुई तो उम्मीद थी कि ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर सकती है। लेकिन ऐसा होते दिखा नहीं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ओपनिंग डे पर कुल 15.81 करोड़ की कमाई कर पाई है।
12 साल में दर्ज हुआ ऐसा रिकाॅर्ड
इस तरह से सलमान खान की फिल्म 'दबंग' को छोड़ दिया जाए तो एक्टर के बीते 12 साल के करियर के दौरान ईद पर सबसे कम कमाई 'किसी का भाई किसी की जान' की रही है। फिल्म ने भले ही पहले दिन अच्छी शुरुआत की हो लेकिन सलमान खान की टॉप-10 ओपनिंग फिल्मों में भी यह फिल्म साबित नहीं हो पाई है।
इन फिल्मों ने की थी शानदार कमाई
बात की जाए सलमान खान की ईद पर रिलीज हुईं फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में तो ओपनिंग डे पर साल 2011 में रिलीज हुईं भाईजान की फिल्म 'बॉडीगॉर्ड' ने 21.60 करोड़, 'एक था टाइगर' ने 32.93, 'किक' ने 26.40, 'बजरंगी भाईजान' ने 27.25, 'सुल्तान' ने 36.54, 'ट्यूबलाइट' ने 21.15, 'रेस 3' ने 29.17 और 'भारत' ने 42.30 करोड़ का कलेक्शन किया है।
Updated on:
22 Apr 2023 04:18 pm
Published on:
22 Apr 2023 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
