19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस वजह से अब तक कुंवारे हैं सलमान खान! KKBKKJ की रिलीज के बीच खुद किया बड़ा खुलासा

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan : सलमान खान ने ईद पर अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को रिलीज करते हुए फैंस को ईदी दी है। इसी के साथ सलमान ने एक और बड़ा खुलासा कर दिया है। उन्होंने बता दिया है कि अब तक वे क्यों कुंवारे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Apr 21, 2023

kisi_ka_bhai_kisi_ki_jaan_salman_khan_revealed_he_unmarried_because_of_pooja_ayushmann_khurrana_in_dream_girl_2_new_teaser_out.png

बाॅलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की मच अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' फाइनली ईद के मौके पर आज रिलीज हो गई है। इसी के साथ सलमान के फैंस ट्विटर पर #EidWithBhaijaan ट्रेंड करा रहे हैं। फिल्म को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज है। उम्मीद की जा रही है कि इसे पहले ही दिन बंपर ओपनिंग मिलेगी। ईद पर सलमान अपने फैंस को हमेशा अपनी फिल्म के जरिए ईदी देते आए हैं। उनकी फिल्मों के साथ ही उनके फैंस को उनकी शादी का भी बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन जब भी शादी का सवाल आता है तो मिस्टर दबंग खान हर बार गोलमोल जवाब देकर लोगों की बोलती बंद कर देते हैं। लेकिन अब सलमान ने अपने बैचलर होने पर बड़ा खुलासा कर दिया है।

'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज के बीच सलमान खान ने आखिर बता ही दिया है कि वे अब तक क्यों कुंवारे हैं। साथ ही उन्होंने उस लड़की का नाम भी बता दिया है जिसके कारण उन्होंने शादी नहीं की। सलमान ने बताया कि वे अब तक पूजा (Pooja) की वजह से कुंवारे हैं और उन्होंने थोड़ी सी शादी भी नहीं की है। आप सोच रहे होंगे कि ये पूजा कौन हैं? आपको बता दें कि ये पूजा कोई और नहीं बल्कि 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) के आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) है।

दरअसल, सलमान खान ने अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' और आयुष्मान खुराना ने अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को प्रमोट करने का अनोखा तरीका निकाला। जिसका टीजर आयुष्मान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। टीजर में आयुष्मान खुराना पूजा बनकर सलमान खान से फोन पर बात करते हुए कहते हैं, 'हैलो मैं पूजा बोल रही हूं, आप कौन।'

यह भी पढ़े - पामेला चोपड़ा के निधन से भावुक सलमान खान ने लिया बड़ा फैसला, कैंसिल कर दी फिल्म की स्क्रीनिंग

फिर फोन की दूसरी तरफ से आवाज आती है, 'मैं बोल रहा हूं।' पूजा कहती हैं कि 'ओह भाई जान.. ईद नहीं आई तुम आ गए।' फिर दूसरी तरफ से आवाज आती है, 'भाई मैं दूसरों के लिए हूं.. तुम्हारे लिए सिर्फ जान हूं। अब तक कुंवारा हूं। तुम्हारे चक्कर में जरा सी भी शादी नहीं की मैंने। सुना है इस बारी में पूजा होगी। चेहरा कब दिखा रही हो।'

इसके बाद पूजा जोर से खिड़की खोलते हुए कहती है, 'ये देखो वीडियो कॉल उठाओ। ओह लाइट चली गई। अभी ईद का चांद देख लो.. मेरा चेहरा 7 जुलाई को।' फिर भाई जान कहते हैं, 'औरतों ने मुझे हमेशा ही अंधेरे में रखा है, मैं कुंवारा ही बैटर हूं।' इस टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है।

इसे शेयर करते हुए आयुष्मान ने कैप्शन में लिखा, 'अपनी जान के साथ ईदी देने आई है पूजा ड्रीमगर्ल। स्वागत नहीं करोगे इनका। 7 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है ड्रीम गर्ल 2।'

यह भी पढ़े - KKBKKJ : बैक टू बैक गानें रिलीज करने पर ट्रोल हुए सलमान खान, लोग बोले- फिल्म के बीच गाना है या गानों के बीच फिल्म