
सलमान खान (Salman Khan) की मच अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। 25 जनवरी को शाहरुख खान की 'पठान' के साथ ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। जिसे देखने के बाद हर कोई फिल्म के लिए बेताब है। इस बीच सलमान ने अपने फैंस को वेलेंटाइन वीक पर एक खास ट्रीट देने की तैयारी कर ली है। हाल ही में एक्टर ने 'किसी का भाई किसी की जान' के लेटेस्ट सॉन्ग 'नय्यो लगदा' (Naiyo Lagda) का टीजर रिलीज किया है। जिसने आते ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। टीजर में सलमान खान और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।
बता दें कि सुपरस्टार सलमान खान ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'किसी का भाई किसी की जान' के 'नय्यो लगदा' का लेटेस्ट सॉन्ग का टीजर रिलीज किया है। गाने के इस टीजर में आप गाने का टाइटल और बैकग्राउंड म्यूजिक को आसानी सुन और देख सकते हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी 'किसी का भाई किसी की जान' के 'नय्यो लगदा' सॉन्ग टीजर में सलमान खान के दिखाई दे रही हैं।
यह भी पढ़े - सिद्धार्थ-कियारा की वेडिंग पर मुकेश अंबानी ने दिया सबसे नायाब तोहफा! जानें क्या है खास?
टीजर देखने के बाद साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये गाना 'नय्यो लगदा' सलमान और पूजा का रोमांटिक सॉन्ग होने वाला है। वहीं खास बात ये है कि यह गाना वैलेंटाइन वीक में 12 फरवरी यानी कल रिलीज होने जा रहा है। इसे सुनने के बाद फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ना लाजिमी है।
गौरतलब है कि सलमान खान ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को बताया है कि 'किसी का भाई किसी की जान' का लेटेस्ट सॉन्ग 'नय्यो लगदा' कल यानी 12 फरवरी को रिलीज होगा। इस गाने को मशहूर सिंगर कमाल खान और पलक मुच्छल ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है, जबकि दिग्गज म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने इस गाने को कंपोज किया है।
Published on:
11 Feb 2023 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
