3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसी का भाई किसी.. के नय्यो लगदा सॉन्ग का टीजर आउट, पूजा हेगड़े संग रोमांटिक हुए सलमान खान

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Naiyo Lagda Song Teaser Out : फिल्म किसी का भाई किसी की जान से सलमान खान और पूजा हेगड़े का रोमांटिक ट्रैक 'नय्यो लगदा' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। यह गाना वेलेंटाइन वीक के खास मौके पर रिलीज किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 11, 2023

kisi_ka_bhai_kisi_ki_jaan_song_naiyo_lagda_teaser_out_starring_salman_khan_pooja_hegde_seeing_romantic_chemistry.jpg

सलमान खान (Salman Khan) की मच अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। 25 जनवरी को शाहरुख खान की 'पठान' के साथ ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। जिसे देखने के बाद हर कोई फिल्म के लिए बेताब है। इस बीच सलमान ने अपने फैंस को वेलेंटाइन वीक पर एक खास ट्रीट देने की तैयारी कर ली है। हाल ही में एक्टर ने 'किसी का भाई किसी की जान' के लेटेस्ट सॉन्ग 'नय्यो लगदा' (Naiyo Lagda) का टीजर रिलीज किया है। जिसने आते ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। टीजर में सलमान खान और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।


बता दें कि सुपरस्टार सलमान खान ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'किसी का भाई किसी की जान' के 'नय्यो लगदा' का लेटेस्ट सॉन्ग का टीजर रिलीज किया है। गाने के इस टीजर में आप गाने का टाइटल और बैकग्राउंड म्यूजिक को आसानी सुन और देख सकते हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी 'किसी का भाई किसी की जान' के 'नय्यो लगदा' सॉन्ग टीजर में सलमान खान के दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़े - सिद्धार्थ-कियारा की वेडिंग पर मुकेश अंबानी ने दिया सबसे नायाब तोहफा! जानें क्या है खास?

टीजर देखने के बाद साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये गाना 'नय्यो लगदा' सलमान और पूजा का रोमांटिक सॉन्ग होने वाला है। वहीं खास बात ये है कि यह गाना वैलेंटाइन वीक में 12 फरवरी यानी कल रिलीज होने जा रहा है। इसे सुनने के बाद फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ना लाजिमी है।


गौरतलब है कि सलमान खान ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को बताया है कि 'किसी का भाई किसी की जान' का लेटेस्ट सॉन्ग 'नय्यो लगदा' कल यानी 12 फरवरी को रिलीज होगा। इस गाने को मशहूर सिंगर कमाल खान और पलक मुच्छल ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है, जबकि दिग्गज म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने इस गाने को कंपोज किया है।

यह भी पढ़े - राखी सावंत को मिल रहीं धमकियां, घबराते हुए बोलीं- चुप नहीं रही तो प्राइवेट वीडियो हो जाएंगे लीक