
KRK tweets
मुंबई। बॉलीवुड के कई फिल्मकार और कलाकार मौजूदा बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रचार करने में जुटे हुए हैं। इनमें से ही एक हैं एक्टर कमाल आर खान जो वैसे तो खुद को फिल्म समीक्षक साबित करने में लगे हुए हैं लेकिन चुनावों के दौर में राजनीतिक विश्लेषक और आलोचक भी बन जाते हैं। इस बार कमाल आर खान हर संभव तरीके से बीजेपी और मोदी को नाकाम साबित करने पर तुले हैं।
हाल ही में कमाल आर खान ने अपने Twitter अकाउंट पर पोस्ट की जिसमें उन्होंने जमकर मोदी सरकार के 5 साल के कार्यकाल को कोसा। उनके अनुसार बीजेपी ने राम मंदिर, स्मार्ट सिटी,कालाधन, स्वच्छ भारत और रोजगार जैसे मुद्दों को 2019 के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल नहीं किया। एक्टर का अनुमान है कि ऐसा इसलिए किया गया कि मोदी सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि 5 साल में इतने सारे काम नहीं किए जा सकते हैं। जब ऐसा है तो वादा किया ही क्यों?
इसके जवाब में एक यूजर ने कमाल आर खान को Tweet कर बताया कि, 'हमने 2014 के मुद्दों पर काफी हद तक काम किया है, देश में और भी कई मुश्किलें है जिनको दूर करना है, अब कांग्रेस पार्टी तो है नहीं की इंदिरा गांधी ने भी कहा गरीबी हटाओ, राहुल भी कह रहा है गरीबी हटाओ, हटा... नहीं उनसे।' यूजर के इस जवाब से कमाल आर खान नाराज हो गए। यूजर को गंवार कहने लगे। ऐसा ही उन्होंने दूसरे ट्विट में भी किया।
बीजेपी को आड़े हाथों लेते-लेते उन्होंने कांग्रेस को भी नहीं छोड़ा। एक्टर के अनुसार कांग्रेस के सारे प्रवक्ता वाकई बेकार हैं। उन्हें नहीं पता कि कांग्रेस के किए हुए कामों को जनता के सामने कैसे रखा जाए? उनको यहां तक भी नहीं पता कि झूठे देशभक्तों से जवाब-तलब कैसे किए जाए।
गौरतलब है कि साल 2014 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में केआरके ने कहा था कि अगर नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह भारत छोड़ पाकिस्तान चले जाएंगे। हालांकि उन्होंने मोदी के पीएम बनने के बाद पाकिस्तान जाने का बयान तो दिया लेकिन गए नहीं। इसके चलते केआरके को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया था।
Updated on:
10 Apr 2019 10:07 am
Published on:
09 Apr 2019 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
