22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोस्टपोन हुई शाहरुख खान की पठान? बदलेगा फिल्म का नाम, इस एक्टर ने किया बड़ा दावा

KRK Tweet on Pathaan Release : शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' से जुड़ी बेहद चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। फिल्म की रिलीज को लेकर केआरके यानी कमाल आर खान ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। जिसका खुलासा मेकर्स जल्दी करेंगे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 03, 2023

krk_tweet_claimed_shahrukh_khan_film_pathaan_release_date_and_name_has_been_changed.jpg

KRK tweet claimed Shahrukh Khan film Pathaan release date and name has been changed

Shah Rukh Khan Pathaan : शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मच अवेटेड फिल्म 'पठान' (Pathaan Release Date) की रिलीज में कुछ ही वक्त बचा है। रिलीज से पहले ही फिल्म तमाम कॉन्ट्रोवर्सी के पचड़े में फंस चुकी है। पहले फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' में दीपिका की भगवा बिकिनी (Saffron Bikini Controversy) को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद फिल्म के नाम को लेकर नया विवाद सामने आया। इन सब के बीच 'पठान' से जुड़ी बेहद चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' को रिलीज होने से पहले ही पोस्टपोन कर दिया गया है। साथ ही फिल्म का नाम भी चेंज किया गया है। ऐसा कहना है सेल्फ क्लेम्ड क्रिटिक केआरके यानी कमाल आर खान (KRK) का।

दरअसल, केआरके (KRK) ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' से जुड़ा एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने फिल्म को लेकर काफी कुछ लिखा है, जिसे पढ़ने के बाद शाहरुख के फैंस दुखी हो सकते है। केआरके ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि 'यह कंफर्म है पठान का टाइटल अब चेंज हो रहा है। गाने में भगवा बिकिनी भी नहीं होगी। मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदलने का फैसला किया है। फिल्म की नई रिलीज डेट आज या कल में आ जाएगी।' केआरके का यह ट्वीट जब से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है तब से काफी सुर्खियों में हैं।

इससे पहले भी 2 जनवरी को केआरके ने ट्वीट किया था, 'आज पठान का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ। यह इस बात का सबूत है कि कुछ दिन पहले जो कुछ भी मैंने कहा था वो सच है। शाहरुख ने फिल्म का टाइटल बदलने का फैसला किया है। मैंने फिल्म अनाउंसमेंट के दिन की कहा था कि टाइटल गलत है, लेकिन शाहरुख ने मेरी बात नहीं मानी। आखिर वो अब मेरी बात मानने पर मजबूर हो गए।'

बता दें कि केआरके काफी समय से यह दावा कर रहे हैं कि पठान फिल्म की रिलीज और नाम बदला जाएगा। हालांकि फिल्म मेकर्स ने अभी तक इसको लेकर कुछ नहीं बोला है। इस बीच किंग खान के फैंस केआरके के इस ट्वीट पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अगर रिलीज डेट नहीं पोस्टपोन हुई तो आप रिव्यू देना बंद कर देना प्लीज।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है।' गौरतलब है कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की लीड रोल वाली ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान कैमियो करने वाले है।

यह भी पढ़े - शाहरुख खान बनेंगे खतरों के खिलाड़ी, इस फिल्म के लिए करेंगे अब तक का सबसे खतरनाक सीन!

यह भी पढ़े - शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन बेटी ने कर ली सगाई, लोग बोले- आखिर अंजलि को मिल गया राहुल!