13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकता को मिली फिल्म के लिए उनकी संगीता बिजलानी

ताइवान में शआेमी की रिकाॅर्ड सेल। केवल एक सेकंड में बेचे एेसे 10 हजार फोन। इस बारे में आैर जानकारी के लिए पढ़ें आगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

aishwarya awasthi

Jun 30, 2015

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता सिल्वर स्क्रीन पर संगीता बिजलानी का किरदार निभाती नजर आ सकती है । बॉलीवुड की जानी मानी फिल्मकार एकता कपूर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर फिल्म बना रही है ।

फिल्म में अजहर का किरदार इमरान हाशमी निभा रहे है ।फिल्म में अजहर की पहली पत्नी नौरीन का किरदार प्राची देसाई निभा रही है ।

पिछले काफी समय से फिल्म में अजहर की दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी के किरदार के लिये अभिनेत्री तलाश की जा रही है ।इसके लिए नरगिस फाखरी से लेकर निमरत कौर तक कई हीरोइनों से संपर्क किया जा चुका है, लेकिन किसी के भी साथ बात नहीं बन पाई है।

चर्चा है कि फिल्म के निर्दशक एंथनी डिसूजा अपने इस प्रोजेक्ट में लारा दत्ता को साइन करना चाहते हैं। इस सिलसिले में उन्होंने लारा से बातचीत भी कर ली है। एंथनी के साथ लारा की काफी अच्छी दोस्ती है। दोनों इससे पहले फिल्म ब्लू में साथ काम कर चुके हैं।

लारा को उनकी फिल्म की कहानी पसंद आ गई है। यदि सब कुछ सही रहा तो लारा फिल्म में संगीता बिजलानी का किरदार निभाती नजर आ सकती है ।

ये भी पढ़ें

image