17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT पर रिलीज हुई इन वेब सीरीज में भर-भरकर परोसा गया अश्लील कंटेंट, जिसने देखा पकड़ लिया कान

Bold Web Series on OTT : ओटीटी पर अब तक कई ऐसी वेब सीरीज रिलीज की जा चुकी हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। ट्रिपल एक्स अनसेंसर्ड, गंदी बात, मस्तराम इन्हीं में से एक सीरीज हैं।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Nov 13, 2022

list_of_bold_web_series_released_on_ott_breaks_all_records.jpg

List of Bold Web Series released on OTT breaks all records

Bold Web Series on OTT : फिल्म इंडस्ट्री में जब से ओटीटी (OTT) की एंट्री हुई है, तभी से लोगों को हर तरह की फिल्में देखने को मिलने लगी हैं। बॉक्स आफिस पर यदि किसी फिल्म में बोल्ड सीन्स होते हैं, या अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है, तो उन सीन पर सेंसर बोर्ड (Censor Board) की कैंची चल जाती है। लेकिन ओटटी में ऐसा कोई नियम लागू नहीं होता। यही वजह है कि मौजूदा समय में ओटीटी पर ऐसी कई वेब सीरीज रिलीज की गई हैं, जिनमें बोल्ड सीन्स और अश्लील कंटेंट की भरमार रही है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जिसने रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था।

ट्रिपल एक्स अनसेंसर्ड (Triple X Uncensored)

ऑल्ट बालाजी पर एक सीरीज आई थी ट्रिपल एक्स अनसेंसर्ड (Triple X Uncensored), इस सीरीज में बोल्ड सीन्स और न्यूडिटी की इतनी भरमार है, कि देखने वालों के भी पसीने छूट गए थे।

गंदी बात (Gandi Baat)

ऑल्ट बालाजी की दूसरी सीरीज है गंदी बात (Gandi Baat), वैसे तो इस सीरीज पर कई पार्ट बने हैं और सभी में एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन्स की भरमार की गई है।

फोर मोर शॉट्स प्लीज (Four More Shots Please)

अमेजॉन प्राइम इंडिया पर स्ट्रीम होने वाली वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज (Four More Shots Please) ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी थी। इस वेब सीरीज में जमकर बोल्ड सीन्स परोसे गए थे।

मस्तराम (Mastram)

एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई वेब सीरीज मस्तराम (Mastram) भी बोल्ड सीन्स से भरी है। इसे देखकर तो लोगों ने अपने कान ही पकड़ लिए थे। इस सीरीज में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) हैं।

रसभरी (Rasbhari)

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) की वेब सीरीज रसभरी (Rasbhari) भी एक ऐसी ही वेब सीरीज है। जिसकी कहानी सेक्स अपील के ऊपर घूमती हैं।

चरित्रहीन (Charitraheen)

एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई वेब सीरीज चरित्रहीन (Charitraheen) के बोल्ड कंटेट ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया था। इसमें काफी हद तक बोल्ड सीन्स की भरमार है।