
madhuri dixit
बॉलीवुड की कई फिल्मों में निर्माता को-स्टार्स के बीच इंटीमेट और Rape Scene फिल्मा चुके हैं। कई ऐसी घटनाए भी सामने आ चुकी हैं कि कई अभिनेता अपनी को-स्टार के साथ इंटीमेट और रेप सीन फिल्माते वक्त बेकाबू हो चुके हैं। ऐसे अनगिनत किस्से है जिन्हें जानकर हैरानी होने लगती है और सोचकर रूह कांप उठती है। आज हम को 29 साल पहले का एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप शॉक्ड रह जाएंगे। दरअसल, ये वाकया बॉलीवुड की धक-धक गर्ल Madhuri Dixit के साथ 29 साल पहले हुआ था। बता दें कि वर्ष 1989 में माधुरी की फिल्म 'Prem Pratigya' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में माधुरी ने लीड किरदार निभाया था। उनके अपोजिट डिस्को डांसर mithun chakraborty नजर आए थे।
Ranjit Rai बने थे विलेन
फिल्म 'प्रेम प्रतिज्ञा' में Vinod Mehra और विलेन के रूप में Ranjit Rai नजर आए थे। इस सुपरहिट फिल्म में माधुरी और रंजीत रॉय को लेकर एक Rape Scene फिल्माया गया था। हालांकि, माधुरी इस सीन को करने के लिए तैयार नहीं थीं, क्योंकि रंजीत की छवि उस समय एक खूंखार विलेन की थी जिससे माधुरी बहुत घबराई हुई थीं। लेकिन फिल्म की डिमांड और डायरेक्टर के प्रेशर के चलते माधुरी ये सीन करने के लिए तैयार हो गई। इस रेप सीन के दौरान रंजीत रॉय बेकाबू हो गए और माधुरी ये कहकर उन्हें हटाना पड़ा कि फिर कभी मुझे हाथ मत लगाना।
माधुरी के साथ जबरदस्ती करने लगे थे रंजीत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेप सीन के दौरान रंजीत, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ जबरदस्ती करने लगे थे और वे तय स्क्रिप्ट के हिसाब से कुछ ज्यादा ही रिएक्ट कर रहे थे जिसकी वजह से माधुरी दीक्षित को ताकत के साथ उनको खुद से अलग करना पड़ा।
कट बोलने के बाद भी नहीं हटे थे रंजीत
कहा जाता है उस समय रंजीत हद से आगे बढ़ गए थे और कट बोलने पर वह नहीं रुके थे इस कारण माधुरी उनसे डर गईं थीं और खुद को हाथ लगाने से इंकार कर दिया था।
Updated on:
27 Feb 2019 10:17 am
Published on:
26 Feb 2019 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
