
विख्यात गायिका मैडोना का
कहना है कि वह अब अच्छा महसूस कर रही हैं। वह ब्रिट पुरस्कार समारोह में मंच पर
प्रस्तुति देने के दौरान सीढियों से गिर गई थीं।
मैडोना बुधवार को वार्षिक
ब्रिट पुरस्कार समारोह में अपने गीत "लिविंग फॉर लव" पर प्रस्तुति दे रही थीं। उसी
दौरान वह अपने विशाल काले व लाल लबादा (परिधान) में उलझकर सीढियों से गिर
पड़ीं।
56 वर्षीया मैडोना ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्हें गिराने वाला
उनका परिधान था। उन्होंने कहा कि उन्हें कोई चोट नहीं आई है।
मैडोना ने
अपने लिबास के मॉडल के साथ लिखा कि फैशन हाउस अरमानी के परिधान ने मुझे चकरा दिया।
मेरा खूबसूरत लबादा कुछ ज्यादा ही कसकर बंधा हुआ था।
लेकिन मुझे कुछ नहीं रोक सका।
आप सभी के प्यार ने मुझे हिम्मत दी। शुभकामनाओं के लिए आपका शुक्रिया। मैं ठीक हूं।
Published on:
27 Feb 2015 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
