
mahika sharma advice to pm modi to win lok sabha election
कल पूरे देश में महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया गया। इस मौके पर अभिनेत्री महिका शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी से एक खास अपील की है।
माहिका ने पीएम से गुजारिश की, 'पीएम मोदी अगर चुनाव जीतना चाहते हैं तो असम के शिवडोल मंदिर जरूर जाएं।' उन्होंने कहा, 'शिवसागर को मंदिरों की नगरी भी कहते हैं क्योंकि इस नगरी में बहुत सारे मंदिर देखने को मिलते हैं। इन अलग-अलग धर्म के मंदिर और मठों के बीच जो सबसे प्रसिद्ध मंदिर है वो है शिवसागर का 'शिवडोल' मंदिर।'
एक्ट्रेस ने कहा, 'पूरे देश में भगवान शंकर के मंदिरों में यह मंदिर सबसे ऊंचा है, ये ऐतिहासिक मंदिर शिवसागर नगर के बीचो-बीच है, मंदिर के पास ही बड़ा तालाब भी है। इतिहास के मुताबिक इस मंदिर का निर्माण रानी अंबिका ने साल 1734 में करवाया था। रानी अंबिका आहोमो के राजा स्वर्गदेव शिव सिंह की पत्नी थीं।'
वहीं आगे बात करते हुए माहिका ने कहा, 'शिवरात्रि के दिनों में इस मंदिर में हजारों की तादात में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती है। देश के साथ-साथ कई विदेशी पर्यटक भी यहां पहुंचते हैं। प्रधानमंत्री मोदी को इस मंदिर में जाना चाहिए और पूजा करनी चाहिए। इससे उन्हें दोबारा चुनाव जीतने में मदद मिल सकती है।'
Published on:
05 Mar 2019 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
