26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अर्जुन कपूर संग डेटिंग के सवाल पर मलाइक अरोड़ा ने कहा- वो मर्द है…

Malaika Arora slam troller for dating Arjun Kapoor : मलाइका अरोड़ा ने अपने रियलिटी शो मूविंग इन विद मलाइका में अब तक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारी बातें की। अब उन्होंने अर्जुन कपूर को डेट करने पर ट्रोल किए जाने वालों को करारा जवाब दिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Dec 09, 2022

malaika_arora_slam_troller_for_dating_arjun_kapoor_in_her_reality_show_moving_in_with_malaika.jpg

Malaika Arora slam troller for dating Arjun Kapoor

Moving in with Malaika: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (malaika arora) इन दिनों अपने रिएलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' (moving in with malaika) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस शो के दौरान मलाइका ने अपनी पर्सनल लाइफ और लिए गए फैसलों को लेकर कई बार बेबाकी के साथ अपनी बात को दर्शकों के सामने रखा है। इस बीच उन्होंने अर्जुन कपूर (arjun kapoor) संग अपने रिलेशनशिप पर भी खुलकर बात की। दरअसल, मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं और ऐसे में दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर कई बार ट्रोल्स के निशाने पर आ चुके हैं। जिसे लेकर शो के दौरान मलाइका ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की उम्र में 12 साल का अंतर है। वहीं मलाइका भी अर्जुन संग डेटिंग को लेकर ट्रोल होती रही हैं। अब अपने शो मूविंग इन विद मलाइका में एक्ट्रेस ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'बदकिस्मती से मैं सिर्फ बड़ी ही नहीं हूं, बल्कि खुद से छोटे शख्स को डेट कर रही हूं। मतलब मुझमें दम है, मैं उसकी जिंदगी खराब कर रही हूं? सही कहा ना? मलाइका ने आगे कहा, मैं सभी को बताना चाहती हूं कि मैं उनकी जिंदगी बर्बाद नहीं कर रही हूं। ऐसा नहीं था कि वो स्कूल जा रहे थे और पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पा रहे और मैंने खुद के पास आने के लिए कहा।'

यह भी पढ़े - मिनी स्कर्ट पहन खिड़की के सामने अनन्या पांडे ने दिए ऐसे पोज, अदाएं देख फैंस हुए लट्टू

मलाइका यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे कहा, 'जब भी हम डेट पर जाते हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि हम क्लास बंक कर रहे हैं। जब वह पॉकेमॉन पकड़ रहा था, तब मैंने कोई उसे सड़क से नहीं पकड़ा था। भगवान के लिए वो बड़ा हो चुका है और मर्द है। हम दोनों एडल्ट हैं, जो साथ में रहने के लिए सहमत हैं। अगर कोई बड़ा लड़का छोटी लड़की को डेट करता है, तो वो प्लेयर है। लेकिन जब उम्र में बड़ी लड़की छोटे को डेट करें तो Cougar कहा जाता है। ये गलत बात है।'

यह भी पढ़े - एक्स वाइफ किरण राव के साथ कलश पूजा करने पर ट्रोल हुए आमिर खान, लोंगों ने जमकर लताड़ा