29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक रात बिताने के लिए फैन ने किया whatsapp मैसेज, इसके बाद एक्ट्रेस ने जो किया उसके लिए हिम्मत चाहिए…

हाल में नेहा के पीआर से एक ऐसा सवाल पूछा गया, जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 24, 2018

malayalam-actress-neha-saxena-shames-dubai-fan-her-for-one-night-stand

malayalam-actress-neha-saxena-shames-dubai-fan-her-for-one-night-stand

मलयालम एक्ट्रेस नेहा सक्सेना (Neha Saxena) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल में नेहा के पीआर से एक ऐसा सवाल पूछा गया, जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल एक्ट्रेस की पीआर टीम से एक फैन ने मैसेज किया और पूछा कि क्या नेहा दुबई में वन नाइट स्टैंड के लिए उपलब्ध हैं। जब इस बारे में एक्ट्रेस को पता चला तो उन्होंने उस शख्स को मुंहतोड़ जवाब दिया। नेहा की पीआर ने लिखा कि, 'अब मैं तुम्हें मीडिया के सामने लाकर थोड़ा प्रसिद्ध करूंगी। जिस तरीके से तुम महिलाओं के साथ पेश आते हो।'

अभिनेत्री नेहा ने इस चैट का स्क्रीनशॉट फेसबुक पर शेयर किया और साथ ही एक लंबा पोस्ट भी लिखा।

नेहा ने अपने फैन्स से आग्रह किया की वे उस शख्स को ढूंढने में उनकी मदद करें। बाद में पता चला कि वो शख्स यूएई का रहना वाला है। नेहा ने इसके बाद फेसबुक पर एक पोस्ट जारी किया। इसमें उन्होंने लिखा की उन्हें उस शख्स पर दया आ रही है क्योंकि शादीशुदा होने के बावजूद उसने इस तरह का बरताव किया। नेहा ने आगे कहा कि अब और मी टू की कहनियां सामने नहीं आनी चाहिए।

नेहा ने यह भी बताया कि उस शख्स के परिवार के मुताबिक उसका व्हाट्सऐप हैक हुआ था। इसके बाद नेहा ने आगे कहा कि, 'मैं तब तक इंतजार करूंगी जब तक यह बात साबित नहीं हो जाती। मैं जानती हूं कि मैं गलत नहीं हूं और मैं किसी भी आदमी को मेरे या फिर किसी भी महिला के साथ गलत व्यवहार नहीं करने दूंगी।'

बता दें कि नेहा मॉलीवुड इंडस्ट्री की एक पॉपुलर एक्ट्रेस है।







Story Loader