23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेनका गांधी की मुस्लिम वोटर्स को ‘धमकी’ का वीडिया हुआ वायरल, बॉलीवुड एक्टर का फूटा गुस्सा कहा- ये तो गुंडागर्दी है

इन दिनों मेनका गांधी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह तीखे अंदाज में मुस्लिम धर्म के लोगों से वोट देने की अपील कर रही हैं।    

2 min read
Google source verification
maneka-gandhi-speech-on-muslims-voters-kamaal-r-khan-reaction

maneka-gandhi-speech-on-muslims-voters-kamaal-r-khan-reaction

बीजेपी की सांसद मेनका गांधी (Menka Gandhi) इन दिनों अपने एक बयान के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। वह भारतीय जनता पार्टी(BJP) के टिकट पर सुल्तानपुर से चुनाव (Sultanpur Election) लड़ रही हैं। कुछ समय से वह चुनाव-प्रचार में बिजि हैं। इस बीत मेनका गांधी का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह तीखे अंदाज में मुस्लिम धर्म के लोगों से वोट देने की अपील कर रही हैं।

सामने आए वीडियो में मेनका लोगों को संबोधित कर रही हैं और पुराने कामों की तारीफ कर रही हैं। वह मुस्लिम वोटर्स से 'एक हाथ दे और एक हाथ ले' की बात कर रही हैं। इस बयान की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। ज्यादातर लोग इसे एक धमकी के तौर पर देख रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड से भी इस बयान पर प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

इस विषय पर एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'चुनाव आयोग क्या कर रहा है? वोट पाने के लिए वोटरों को इस तरह धमकाना क्या सही है? यह डेमोक्रेसी है या गुंडागर्दी? हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई किसी को भी इस तरह के नेताओं को वोट नहीं देना चाहिए। प्लीज, इस तरह के भ्रष्ट नेताओं से डरना बंद करें।' हालांकि इस मुद्दे पर KRK के अलावा इंडस्ट्री से किसी और एक्टर का बयान सामने नहीं आया है।