25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनेत्री मनीषा कोर्इराला जल्द बनेंगी मां, बोलीं-सुपर एक्साइटेड हूं

अभिनेत्री मनीषा कोइराला कैंसर की जंग जीतने के बाद एक बार फिर से नई जिंदगी शुरू करने के लिए तैयार है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Pareek

Feb 22, 2017

अभिनेत्री मनीषा कोइराला कैंसर की जंग जीतने के बाद एक बार फिर से नई जिंदगी शुरू करने के लिए तैयार है। 90 की दशक में सबके दिलों पर छाने वाली मनीषा ने तय किया है कि अब वह मां बनेगी। मनीषा इन दिनों एक बेबी गर्ल अडॉप्ट करने की जोर-शोर से प्लानिंग कर रही है।

खबरों की मानें तो मनीषा बेबी गर्ल अडॉप्ट करना चाहती है। इस पर मनीषा ने कहा कि इस दिसम्बर उन्हें कैंसर से ठीक होने पर पूरे पांच वर्ष हो जाएंगे और यदि सब कुछ सही रहा तो वे एक लड़की गोद लेंगी। बच्चे के गोद लेने पर मनीषा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, मैं चाहती हूं कि मेरी लाइफ उस बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती रहे।

मनीषा ने कहा कि मैं अब और इंतजार नहीं कर सकती, मैं लाइफ के सबसे बेहतरीन फेज के लिए सुपर एक्साइडिट हूं। उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी को उनके अनुभव के साथ एक अच्छी परवरिश देना चाहती है।

आपको बता दें कि 2012 में मनीषा का नेपाल के बिजनेसमेन से तलाक हो गया था। इसके बाद उन्हें पता चला कि वे कैंसर जैसी बीमारी से ग्रस्त हैं। उनका लंबा इलाज चला और अब वे स्वस्थ हैं। फिलहाल मनीषा अब संजयदत्त की बायोपिक फिल्म में संजयदत्त की मां नरगिस के रोल से बॉलीवुड में शानदार वापसी पर फोकस कर रही है।


ये भी पढ़ें

image