scriptMC Stan will have live concert in Bigg Boss 16 house on New Year 2023 celebration rapper ikka and seedhe also join | नए साल पर बिग बॉस हाउस में एमसी स्टेन का होगा लाइव कॉन्सर्ट, रैपर इक्का और सीधे मचाएंगे धमाल | Patrika News

नए साल पर बिग बॉस हाउस में एमसी स्टेन का होगा लाइव कॉन्सर्ट, रैपर इक्का और सीधे मचाएंगे धमाल

locationमुंबईPublished: Jan 01, 2023 02:14:11 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

MC Stan Live Concert in Bigg Boss 16 : 31 दिसंबर को बिग बॉस 16 हाउस में नए साल का जश्न देखने को मिला। 1 जनवरी को आने वाले एपिसोड में घर में घर में एमसी स्टेन (MC Stan) का लाइव कॉन्सर्ट होगा। जिसमें देश के जाने-माने रैपर इक्का और सीधे की भी एंट्री होगी।

mc_stan_live_concert_bigg_boss_16.jpg
MC Stan Live Concert in Bigg Boss 16
Bigg Boss 16 Promo : आज पूरी दुनिया में नए साल 2023 (New Year 2023) का धूमधाम से जश्न मनाया जा रहा है। ऐसे में 1 जनवरी 2023 के मौके पर मशहूर टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में भी धमाल मचने वाला है। हर साल की तरह इस साल भी न्यू ईयर के मौके पर बिग बॉस हाउस में घरवालों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। जहां 31 दिसंबर की शाम टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर, करण कुंद्रा और राजीव के अलावा धर्मेंद्र और कृष्णा अभिषेक ने सभी कंटेस्टेंट्स के साथ एन्जॉय किया था। वहीं नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी के मौके पर घर में एमसी स्टेन (MC Stan) का लाइव कॉन्सर्ट होगा। जिसमें देश के जाने-माने रैपर इक्का (Rapper Ikka) और सीधे (Rapper Seedhe) की भी एंट्री होगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.