
'एक्स एक्स
एक्स : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' से हॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करने जा
रही दीपिका पादुकोण के सह-कलाकार ब्रिटिश मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट (एमएमए)
माइकल बिस्पिंग सही तरीके से उनका नाम नहीं ले पाए।
दीपिका ने शनिवार को
ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें बिस्पिंग दीपिका का नाम लेने की
कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दीपिका बिस्पिंग को अपना नाम बोलने
को कहते दिखाई दे रही हैं, जिसके जवाब में बिस्पिंग ने कहा, 'मैं दीपिका
'टापुकोण' को ढूंढ़ रहा हूं।'
डी.जे. करुसो निर्देशित 'एक्स एक्स एक्स : द
रिटर्न ऑफ जेंडर केज' 2002 की फिल्म 'एक्स एक्स एक्स' और 2005 की 'एक्स
एक्स एक्स : स्टेट ऑफ द यूनियन' का सीक्वल है। फिल्म 20 जनवरी, 2017 को
रिलीज होगी।
Published on:
22 May 2016 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
