बॉलीवुड में शाहिद तो पहले ही अपने शानदान डांस और अपने अभिनय के लिए पहचाने जाने जाते हैं लेकिन ये हुनर उन्होंने अपनी वेडिंग सेरेमनी पर खूब बिखेरा।
वो भी अपनी जीवन संगिनी मीरा के संग। जी हां, इन दिनों यूट्यूब पर शाहिद की शादी के फोटोज से ज्यादा उनके प्रशंक उनकी वैडिंग मैरिज का डांस वाला वीडियो जमकर देख रहे हैं।
इस दौरान शाहिद कपूर और मीरा ने बॉलीवुड सॉन्ग पर जमकर एक दूसरे के साथ ठुमके लगाए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे शाहिद और मीरा किस तरह एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए डांस कर रहे हैं।
लिहाजा ऐसे में बॉलीवुड में एक और यादगार शादी शाहिद और मीरा की है। बहरहाल,. हम भी यही दुआ करते हैं कि जिस तरह ये दोनों इस वीडियो में हसंते हुए डांस कर रहे हैं इसी तरह वे अपनी लाइफ में भी खुश रहें।