25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मिर्जापुर 2’ की शूटिंग के दौरान हर्षिता के साथ हुआ कुछ ऐसा, कहा-क्रेजी लेवल पर पहुंच गया..

इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में काम कर रहीं हर्षिता गौर का कहना है कि इस सीरीज़ की शूटिंग क्रेजी लेवल तक पहुंच गई है।

2 min read
Google source verification
Harshita gaur

Harshita gaur

इन दिनों वेब सीरीज का क्रेज काफी बढ़ गया है। बड़े-बड़े स्टार्स डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ वेब सीरीज तो ऐसी हैं जिन्हें फिल्मों से ज्यादा पॉपुलैरिटी मिल रही है। इनमें से एक वेब सीरीज है 'मिर्जापुर'। बता दें कि जल्द ही इसका दूसरा सीजन भी प्रसारित होने वाला है। 'मिर्जापुर 2' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल जैसे दिग्गज एक्टर्स भी हैं। वहीं इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में काम कर रहीं हर्षिता गौर का कहना है कि इस सीरीज़ की शूटिंग क्रेजी लेवल तक पहुंच गई है।

उनको इस सीरीज की शूटिंग में काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। उनका काम के सिलसिले में मुंबई से बाहर आना-जाना लगा हुआ है और ये उनके लिए मुश्किल साबित हो रहा है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा,'इसकी शूटिंग क्रेजी लेवल पर पहुंच गई है। सेट पर मेरे घुटनों में चोट लग गई। मैं काम के सिलसिले में ट्रैवल करती हूं और फिर सीधे मुंबई में 'मिर्जापुर 2' के सेट पर पहुंचती हूं।'

बता दें कि हर्षिता की तेलुगू फिल्म 'फलकनुमा दास' रिलीज हो गई है। इस बारे में उन्होंने कहा,'ये पहली फिल्म है, जो मुझे ऑफर हुई। इसलिए मैंने इसे करने के लिए हामी भर दी।' हालांकि उनके लिए भाषा की कठिनाई भी सामने आई। उन्होंने कहा,'स्क्रिप्ट समझने के लिए, उसके इमोशन्स को जानने के लिए भाषा समझ आना बहुत जरूरी है।' बता दें कि मिर्जापुर के साथ ही हर्षिता Sacred Games 2 में भी नज़र आएंगी।