scriptकौन हैं Miss World 2025 Winner, जो रह चुकी हैं ब्रेस्ट ट्यूमर सर्वाइवर, 16 साल की उम्र में स्तन में निकली थी गांठ | Miss World 2025 Winner opal suchata Chuangsri Breast Tumor Survivor at 16 know unknown fact family study | Patrika News
मनोरंजन

कौन हैं Miss World 2025 Winner, जो रह चुकी हैं ब्रेस्ट ट्यूमर सर्वाइवर, 16 साल की उम्र में स्तन में निकली थी गांठ

Miss World 2025 Winner: शनिवार रात मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब जिस सुंदरी ने अपने नाम किया है वह हैं थाईलैंड की ब्यूटी ओपल सुचाता चुआंगश्री। जो खुद एक ब्रेस्ट ट्यूमर सर्वाइवर भी रह चुकी हैं।

मुंबईJun 01, 2025 / 01:06 pm

Priyanka Dagar

Miss World 2025 Winner opal suchata Breast Tumor Survivor

Miss World 2025 Winner opal suchata Breast Tumor Survivor

Miss World 2025 Winner opal suchata chuangsri: थाईलैंड की ओपल सुचाता ने मिस वर्ल्ड 2025 का ताज अपने सिर पहन लिया है। 31 मई को 72वें मिस वर्ल्ड का ग्रैंड फिनाले हुआ जिसमें कई हसीनाओं ने भाग लिया था लेकिन अपने टेलेंट से ओपल सुचाता चुआंगश्री बाजी मार ले गईं। इस समय ओपल सुचाता का नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं वहीं, उनके बारे में कई बातें ऐसी हैं जो लोग जानना चाहते हैं आइये जानते हैं ओपल सुचाता को लेकर दिलचस्प चीजें…जो शायद लोगों को बेहद पसंद आने वाली हैं…

कौन हैं ओपल सुचाता जो बनी मिस वर्ल्ड 2025 (Miss World 2025 Winner opal suchata chuangsri)

ओपल सुचाता ने मिस वर्ल्ड का खिताब दुनिया भर से आईं 108 प्रतिभागियों के बीच हासिल किया है और अपने देश का नाम रोशन किया है। ओपल के बारे में बात करें तो वह एक मॉडल हैं और इस फील्ड में पिछले चार सालों से हैं। उन्होंने अपने पेजेंट्री करियर की शुरुआत साल 2021 से की थी। उस समय उन्होंने मिस रतनकोसीन इवेंट में हिस्सा लिया था, लेकिन वह जीत नहीं पाईं। उसके बाद साल 2022 में ओपल सुचाता ने मिस यूनिवर्स थाईलैंड में हिस्सा लिया और उसमें वह तीसरे नंबर पर रही। हालांकि, सेकेंड रनरअप ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद दूसरे नंबर पर ओपल को जगह मिली थी।
Miss World 2025 Winner opal suchata

ओपल सुचाता रह चुकी हैं ब्रेस्ट ट्यूमर सर्वाइवर (Who Is opal suchata chuangsri)

ओपल सुचाता की शिक्षा की बात करें तो उन्हें साइकोलॉजी और anthropology में दिलचस्पी रही है। ओपल सुचाता एक ब्रेस्ट ट्यूमर सर्वाइवर भी रही हैं। शायद की ये बात कम लोग जानते होंगे कि उनके ब्रेस्ट में एक गांठ थी जिसके बारे में उन्हें तब पता चला था जब वह 16 साल की थीं। गांठ के बारे में जल्द पता लगने की वजह से उनका इलाज संभव हो पाया। यही वजह है कि ओपल सुचाता ने स्तन कैंसर के प्रति काफी जागरूकता फैलाई और इसे लेकर वह जागरुकता फैलाने वाले संगठनों के साथ काम भी कर चुकी हैं।
Miss World 2025 Winner opal suchata

ओपल सुचाता अभी भी कर रही हैं पढ़ाई (opal suchata Breast Tumor Survivor)

ओपल सुचाता खासकर युवा महिलाओं में शिक्षा के प्रसार को लेकर काफ़ी एक्टिव रही हैं। वहीं, ओपल सुचाता एक एनिमल लवर भी हैं। उनके पास 16 बिल्लियां और पांच कुत्ते हैं। ओपल सुचाता के परिवार को लेकर बात करें तो उनके पिता का नाम थानेट डोंकमनेर्द और मां का नाम सुपात्रा चुआंग्स्री है। थालांग में उनकी फैमिली का अपना बिजनेस है। उन्होंने काजोनकियतसुक्सा से अपनी स्कूलिंग की है। उसके आगे की पढ़ाई उन्होंने त्रियम उदम सुक्सा स्कूल से की है। वो अभी भी पढ़ाई कर रही हैं।

ओपल सुचाता का मिली है इतनी प्राइस मनी (opal suchata Price Money)

ओपल सुचाता को मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के साथ-साथ एक मोटी रकम भी मिली है। प्राइज मनी के तौर पर उन्हें 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी भारतीय रुपये के हिसाब से तकरीबन 8.5 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

Hindi News / Entertainment / कौन हैं Miss World 2025 Winner, जो रह चुकी हैं ब्रेस्ट ट्यूमर सर्वाइवर, 16 साल की उम्र में स्तन में निकली थी गांठ

ट्रेंडिंग वीडियो