
Monica O My Darling: किसी एक्ट्रेस को पिया तू अब तो आ जा पर डांस नहीं करना चाहिए, क्योंकि ...
किसी भी अभिनेत्री को अनुभवी डांसर-एक्ट्रेस हेलेन के सम्मान में, उनके क्लासिक कैबरे सॉन्ग पिया तू अब तो आ जा, पर डांस करने का प्रयास नहीं करना चाहिए। 11 नवंबर को रिलीज हो रही ब्लैक कॉमेडी 'मोनिका ओह माय डार्लिंग' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की लीड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का ऐसा मानना है।
मुंबई में आयोजित फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में हुमा ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया और कहा, ट्रेलर में, आप पिया तू अब तो आ जा, को बैकग्राउंड में बजते हुए सुन सकते हैं, क्योंकि यह ट्रेलर में घटनाओं को आपस में जोड़ता है। फिल्म में 'मोनिका, ओ माय डार्लिंग' को टाइटल के रूप में एक अभिव्यक्ति के तौर पर चुना गया है।
फिल्म में एक क्लासिक रेट्रो गाने के उपयोग पर हुमा ने कहा टीम ने पहले ही गाने के कॉपीराइट और उपयोग संबंधी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली है। चूंकि यह एक विशेष ट्रैक है और मेन स्ट्रीम हिंदी सिनेमा के इतिहास के गोल्डन एरा से जुड़ा हुआ है, इसलिए मेरे विचार में किसी भी अभिनेत्री को कैमरे के सामने इस गाने पर डांस करने का प्रयास नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह पूरी तरह से हेलेन जी का है।
यह हेलेन जी का एक आइकॉनिक ट्रैक है और हमें उनके क्राफ्ट और गाने में उनकी एक्सीलेंट परफॉर्मेंस को उचित सम्मान देना चाहिए, जिन्होंने कई पीढिय़ों को प्रभावित और प्रेरित किया है।' गौरतलब है कि 'पिया तू अब तो आ जा' ट्रैक को संगीत निर्देशक आरडी बर्मन ने फिल्म 'कारवां' के लिए संगीतबद्ध किया था, जिसे आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन ने निर्देशित किया था।
'मोनिका, ओह माय डार्लिंग' 11 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर एक्सक्लूसिव तौर पर रिलीज हो रही है। इसका ट्रेलर लॉन्च हो गया है। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली यह एक क्राइम-कॉमेडी न्यू-नोयर फिल्म है। योगेश चंदेकर की लिखी और वासन बाला निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे और सिकंदर खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्रेलर शेयर किया है। फिल्म सफेदपोश लोगों के अपराध पर आधारित एक ब्लैक कॉमेडी है, जो एक राजकुमार राव के इर्द-गिर्द घूमती है।
Published on:
01 Nov 2022 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
