19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#KOHINOOR: कहां गुम हुआ पन्ना का हीरा, 50 करोड़ का है मामला

 ब्रिटेन की महारानी के मुकुट में जड़ा विश्व विख्यात हीरा कोहिनूर एक बार फिर भारत वापसी को लेकर चर्चा में है। पन्ना का यह कोहिनूर चोरी से करोड़ों में बेच दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Khare

Apr 20, 2016

jabalpur news in hindi, latest news,mp news,kohino

diamond

अजय खरे@जबलपुर। ब्रिटेन की महारानी के मुकुट में जड़ा विश्व विख्यात हीरा कोहिनूर एक बार फिर भारत वापसी को लेकर चर्चा में है। दूसरी ओर पन्ना में मिला एक हीरा भी चर्चा का विषय है जिसे पन्ना का कोहिनूर माना जाता है।

पन्ना का यह कोहिनूर चोरी से करोड़ों में बेच दिया गया। प्रदेश सरकार की मंत्री कुसुम महदेले की शिकायत पर खदान मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी पर अभी तक न तो खदान मालिक पकड़ा जा सका और न हीरा बरामद किया जा सका।

2015 में मिला था
मामला करीब 8-9 माह पुराना है। मंत्री कुसुम महदेले को हल्काई यादव की हीरा खदान में काम करने वाले जनकपुर निवासी राहुल सिंह ने यह जानकारी दी थी कि उसे आंवले के आकार का हीरा मिला था जिसका वजन करीब 80 कैरेट रहा होगा। वह हीरा उसने खदान मालिक हल्काई यादव को सौंप दिया था। हलकाई ने उसे काफी रुपए देने का लालच दिया था पर वह हीरा लेकर गायब हो गया।

दर्ज कराई गई थी एफआईआर
मंत्री कुसुम महदेले ने मामले की शिकायत सीएम से की थी जिसमें खदान मालिक हलकाई यादव के अलावा तत्कालीन हीरा अधिकारी दिनकर व थाना प्रभारी केके खनेजा पर मिलीभगत से 50 करोड़ में हीरा बेचने का आरोप लगाया था। शासन के निर्देश पर जांच हुई और केवल खदान संचालक यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। हलकाई अभी तक फरार है जिसकी वजह से हीरा बरामद नहीं किया जा सका।