मामला करीब 8-9 माह पुराना है। मंत्री कुसुम महदेले को हल्काई यादव की हीरा खदान में काम करने वाले जनकपुर निवासी राहुल सिंह ने यह जानकारी दी थी कि उसे आंवले के आकार का हीरा मिला था जिसका वजन करीब 80 कैरेट रहा होगा। वह हीरा उसने खदान मालिक हल्काई यादव को सौंप दिया था। हलकाई ने उसे काफी रुपए देने का लालच दिया था पर वह हीरा लेकर गायब हो गया।